Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. मूली और चावल के आटे से बनाएं पूरियां, पूरी प्लेट एक बार में कर जाएंगे चट, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

मूली और चावल के आटे से बनाएं पूरियां, पूरी प्लेट एक बार में कर जाएंगे चट, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Chawal Or Mooli Ki Pooriyan: सर्दियों में मूली और चावल के आटे से स्वादिष्ट पूरी बनाकर खाएं। स्वाद में चटपटी और एकदम करारी ये पूरियां चाय से खाने में मजेदार लगती हैं। जानिए कैसे बनाते हैं चावल और मूली की पूरी बनाने की रेसिपी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 09, 2024 11:35 IST, Updated : Dec 09, 2024 11:36 IST
मूली और चावल के आटे की पूरी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL मूली और चावल के आटे की पूरी

सर्दियों में मूली का सीजन होता है। आपने मूली की सब्जी, भुजिया या पराठे तो खाए होंगे, लेकिन क्या कभी मूली की पूरियां खाई है। चावल के आटे से मूली की स्वादिष्ट और एकदम चटपटी मूली की पूरियां बनकर तैयार होती हैं। आप इन्हें स्नैक्स में बनाकर खा सकते हैं। मूली और चावल की पूरियां जितनी हेल्दी हैं उससे कहीं ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं। चाय के साथ करारी मूली की पूरी खाने को मिल जाएं तो मजा ही आ जाए। बच्चों को भी मूली की पूड़ी का स्वाद खूब पसंद आएगा। आप एक बार ये रेसिपी जरूर ट्राई करें। आइये जानते हैं मूली और चावल के आटे की पूरियां कैसे बनाते हैं?

मूली और चावल की पूरी की रेसिपी 

पहला स्टेप- आधा किलो मूली, 250 ग्राम चावल का आटा, 1 कप पानी, 1 चम्मच तेल, 1 चम्मच कलौंजी, 1 चम्मच अजवाइन, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट, 1 बारीक कटी हरी मिर्च और हरा धनिया।

दूसरा स्टेप- एक पैन या कड़ाही में पानी डालें और गर्म होने पर 1 चम्मच घी डाल दें। इसमें कलौंजी, अजवाइन, नमक, कुटी लाल मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट और कद्दूकस की गई मूली डाल दें। 

तीसरा स्टेप- अब इसमें चावल का आटा डालकर मिक्स कर दें और करीब 2 मिनट ढ़ककर रख दें जिससे आटा सेट हो जाए। आटे में अब हरी मिर्च और हरा धनिया मिला दें। आटे को अच्छी तरह से मल लें और लोई बनाकर छोटी-छोटी पूरियां बना लें।

चौथा स्टेप- अब कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें पूरियां डालकर मीडियम फ्लेम पर सेंक लें। इसी तरह सारी पूरियां सेक कर तैयार कर लें। आप इन्हें अचार के साथ, चाय के साथ या किसी भी सब्जी के साथ खा सकते हैं।

पांचवां स्टेप- ये पूरियां आप 1-2 दिन तक आसानी से खा सकते हैं। सफर में ले जाने के लिए भी ये अच्छा स्नैक्स है। चावल के आटे की पूरियां खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। इन्हें हरी चटनी या फिर सॉस के साथ भी खा सकते हैं। बच्चों को भी ये पूरी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगेंगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement