Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. नाश्ते में दूध के साथ खाएं मखाना, हड्डियों का दर्द और कमजोरी हो जाएगी गायब, ऐसे तैयार करें रेसिपी

नाश्ते में दूध के साथ खाएं मखाना, हड्डियों का दर्द और कमजोरी हो जाएगी गायब, ऐसे तैयार करें रेसिपी

Makhana With Milk In Breakfast: ब्रेकफास्ट में हेल्दी खाना है तो 1 कटोरी मखाना दूध के साथ खाएं। इससे हड्डियों को ताकत मिलेगी और शारीरिक कमजोरी दूर होगी। प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर मखाने का ये नाश्ता आपको दिनभर एनर्जी देगा। जानिए मखाने की ये खास रेसिपी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 16, 2024 10:19 IST, Updated : Dec 16, 2024 10:19 IST
मखाना और दूध की रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK मखाना और दूध की रेसिपी

सुबह अगर आप अच्छा और हेल्दी नाश्ता नहीं लेते हैं तो इससे लंबे समय में शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। दिनभर कमजोरी छाई रहेगी और शरीर में कई बीमारियां भी घर कर सकती है। इसलिए नाश्ते में हेल्दी चीजों को जरूर शामिल करें। सुबह नाश्ते में मखाना और दूध खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। मखाना और दूध प्रोटीन, विटामिन और कैल्शिय से भरपूर हेल्दी ब्रेकफास्ट है। इस नाश्ते को आसानी से बनाया जा सकता है। आप दूध में डालकर मखाने को उबाल लें। आप इसे मखाना खीर भी कह सकते हैं। ये खाने में बहुत टेस्टी लगती है। जानिए दूध के साथ मखाना कैसे खाएं और इस खीर को कैसे तैयार करें?

मखाना और दूध से तैयार करें खीर, जानें रेसिपी

स्टेप 1- नाश्ते में मखाना और दूध को मिलाकर आप खीर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी मोटे साइज के मखाने लें। एक पैन में 1 छोटी स्पून घी डालकर मखाने को भून लें। जब मखाना भुन जाए और हल्का क्रिस्पी हो जाए तो काजू, बादाम, अखरोट जैसे मेवा डाल दें और फिर हल्का और भून लें।

स्टेप 2- अब सारी चीजों को निकाल लें और हल्का ठंडा होने दें। अब कड़ाही में दूध डालें और उबलने के लिए छोड़ दें। अब इस उबलते हुए दूध में मखाना और बाकी के ड्राईफ्रूट्स डाल दें। आप चाहें तो इन्हें हल्का दरदरा पीसकर भी दूध में मिला सकते हैं। अब इन्हें थोड़ी देर उबलने दें और फिर दूध में इलायची डाल दें। थोड़ी स्वादानुसार चीनी मिलाएं और तैयार है दूध मखाना की ये स्पेशल रेसिपी, जिसे आप मखाना खीर भी कह सकते हैं। 

स्टेप 3- आप इसमें अपनी पसंद के ड्राईफ्रूटस डाल सकते हैं। दूध और मखाने के खाने का ये बेस्ट तरीका है। बच्चों को भी ये रेसिपी खूब पसंद आएगी। आप इसमें चिरौंजी भी डाल सकते हैं। नाश्ते में गर्मागरम मखाना खीर सर्व करें। ये एक सुपरहेल्दी नाश्ता है। आप चाहें तो चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement