क्या आपके घर में फ्रिज नहीं है और आप होममेड आइसक्रीम की चाहत रखते हैं। तो, आपके लिए ये ट्रिक मददगार हो सकता है। जी हां, आज हम जानेंगे बिना फ्रिज के आइसक्रीम बनाने का तरीका। जो कि बहुत आसान है और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी की भी जरुरत नहीं है। खास बात ये है कि आप इससे किसी भी मौसमी फल और दूध के साथ ट्राई कर सकते हैं और ये आपको बाहर वाली आइसक्रीम से ज्यादा टेस्टी लगेगी।
बिना फ्रिज के आइसक्रीम कैसे बनाएं-How to make a ice cream without fridge
बिना फ्रिज आइसक्रीम बनाने के लिए आपको पहले कुछ चीजों को जुटाना होगा। जैसे कि 12 से 15 आइस क्यूब लें। इसके अलावा चम्मच, सेंधा नमक, केसर, ड्राई फ्रूट्स चीनी, दूध, चॉकलेट पाउडर और 2 प्लास्टिक बैग एक छोटा और एक बड़ा।
क्या स्विमिंग कैप बालों के लिए खराब हैं? पूल में जाने से पहले ऐसे करें तैयारी, नहीं तो बाल होंगे बर्बाद
बनाने की विधि
-अब पहले दूध को चढ़ा कर पूरी तरह से पका लें।
-दूध जब गाढ़ा होने लगे तो इसमें कॉफी पाउडर मिला लें।
-रंग के लिए थोड़ा सा केसर और स्वाद के लिए चीनी और ड्राई फ्रूट मिला लें।
-जब ये बिलकुल गाढ़ा हो जाए तो इसे छोटे वाले प्लास्टिक बैग में डाल दें। इसमें ऊपर से चुटकी भर नमक डालकर बंद कर लें। फिर दूसरे बड़े प्लास्टिक बैग में आइस क्यूब और सेंधा नमक डालें और इसके ऊपर से छोटे वाले प्लास्टिक बैक को डालकर लॉक कर लें। अब इसे तब तक हिलाते रहें जब तक क्रीम जम न जाए। इसके बाद इसे बैग से बाहर निकालें और इसे खाएं।
सूखे फूलों को फेंकें नहीं, घर में इन 2 DIY Recipe से बनाएं एसेंशियल ऑयल और आयुर्वेदिक धूपबत्ती
तो, आप घर में इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। ये बहुत आसान है और इससे काफी टेस्टी आइसक्रीम आप बना सकते हैं। तो, समय निकालकर ये रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)