Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. गुणों की खान है हरा टमाटर, इसके फायदे जानकर आज से ही शुरू कर देंगे खाना

गुणों की खान है हरा टमाटर, इसके फायदे जानकर आज से ही शुरू कर देंगे खाना

लाल टमाटर तो आपने कई बार खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी हरा टमाटर खाया है? अगर नहीं, तो आपको एक बार हरा टमाटर जरूर खाना चाहिए। इसे खाने से हेल्थ को कई बड़े फायदे होते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: March 05, 2023 16:38 IST
Hara tamatar khane ke fayde- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Hara tamatar khane ke fayde

टमाटर वह सब्जी है जो किसी न किसी रूप में खाने में इस्तेमाल की जाती है। सब्जी से लेकर दाल तक इसके इस्तेमाल से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। दरअसल, टमाटर में कई पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी सेहत को दुरुस्त बनाते हैं। को कई फायदे देते हैं। आमतौर पर लोग सब्जियों में लाल टमाटर का इस्तेमाल करते हैं। मार्किट से लेकर हर छोटी बड़ी जगह लाल टमाटर पाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं लाल टमाटर की तरह हरे टमाटर भी बेहद फायदेमंद होते हैं। लाल टमाटर खाने के लोग हरे टमाटर के फायदे जानकर चौंक जाऐंगे।

हरा टमाटर भी टमाटर का ही एक रूप है, जो स्वाद में लाल टमाटर से थोड़ा अलग होता है। पोषण के मामले में भी हरे टमाटर का कोई जवाब नहीं है। हरे टमाटर में विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।  हरे टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व कई समस्याओं से आपकी रक्षा करते हैं। हरे टमाटर इम्यून सिस्टम से लेकर आंखों की रोशनी तक बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आप एक बार हरे टमाटर खाने के फायदों के बारे में जान लेंगे, तो आज ही लाल टमाटर के बजाय हरे टमाटर खाना शुरू कर देंगे। इसका स्वाद लाल टमाटर की अपेक्षा थोड़ा खट्टा हो सकता है। हरे टमाटर को आप चटनी, सलाद के रूप में खा सकते हैं या सब्जी बनाकर खा सकते हैं। कुछ लोग हरे टमाटर का अचार बनाना भी पसंद करते हैं।

पेट में अल्सर पैदा कर सकता है ये ड्राई फ्रूट, ये 3 लोग खाने से पहले जान लें सही तरीका

हरे टमाटर खाने के फायदे

  1. विटामिन सी से भरपूर हरे टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है। इन दोनों पोषक तत्वों की वजह से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  2. अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं और लगातार आपकी बॉडी में दर्द होता है तो आपको हरे टमाटर का सेवन करना चाहिए। दरअसल, हरे टमाटर में विटामिन के भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत कर उनकी डेंसिटी बढ़ाता है। 
  3. अगर आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई है तो उसे बढ़ाने में हरे टमाटर को कोई जवाब नहीं है। बीटा कैरोटीन से भरपूर हरा टमाटर हेल्दी व्हाइट ब्लड सेल्स बनाकर आंखों को हेल्दी रखता है।
  4. हरे टमाटर के सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है। दरअसल इसमें सोडियम की मात्रा कम और पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होती है। जिस वजह से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में हो सकता है।
  5.  स्किन के लिए हरा टमाटर वरदान साबित हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन C स्किन को लंबे समय तक जवां रखता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें

नारियल तेल में मिला कर लगाएं विटामिन ई, चेहरे पर ग्लो लाने के साथ दूर होंगी कई समस्याएं

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement