Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सर्दियों में रजाई कंबल से ज्यादा गर्मी देता है ये हलवा, रोज खाने से जुकाम-खांसी और इंफेक्शन रहेगा दूर

सर्दियों में रजाई कंबल से ज्यादा गर्मी देता है ये हलवा, रोज खाने से जुकाम-खांसी और इंफेक्शन रहेगा दूर

Winter Ginger Halwa: सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए डाइट का खास ख्याल रखें। ठंड में अदरक का हलवा खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जुकाम खांसी से लड़ने में मदद मिलती है। जानिए कैसे बनाएं अदरक का हलवा

Written By: Bharti Singh
Updated on: December 21, 2023 13:45 IST
Ginger Halwa- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अदरक का हलवा

सर्दियों में शरीर की एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में रोगप्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और जरा सी लापरवाही से आप सर्दी-जुकाम और सीजनल फ्लू के शिकार बन सकते हैं। ऐसे में डाइट से शरीर को मजबूत बनाया जा सकता है। ठंड में संक्रमण से लड़ने के लिए आपको गर्म चीजों का सेवन करना चाहिए। इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अदरक का हलवा खाएं। अदरक खाने से सर्दी जुकाम की समस्या नहीं होती और शरीर गर्म रहता है। अदरक का सेवन करने से शरीर इंफेक्शन और दूसरी बीमारियों से दूर रहता है। सुबह शाम सिर्फ 2 चम्मच ये हलवा खाने से शरीर मजबूत हो जाएगा। जानिए कैसे बनाते हैं अदरक का हलवा

अदरक का हलवा रेसिपी (Ginger halwa recipe)

  1. अदरक का हलवा तैयार करने के लिए आपको करीब आधा कप कसा हुआ अदरक चाहिए। हलवा बनाने के लिए आधा कप गेहूं का आटा लेना है। मिठास के लिए 1/4 कप गुड, 4 बड़े चम्मच घी और 2 चुटकी हल्दी और 1/4 चम्मच काली मिर्च लेनी है।
  2. अब अदरक का हलवा बनाने के लिए एक पैन चाहिए जिसमें घी डालें और गैस पर रख दें।
  3. इसमें कसा हुआ अदरक डालकर पका लें। आपको इसे करीब 4 मिनट तक पकाना है और फिर गेहूं का आटा मिक्स कर दें।
  4. अब दोनों चीजों को मिलाकर तब तक पकाएं जब तक कि अदरक और आटे का रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।
  5. अब हल्दी, काली मिर्च डालकर मिक्स कर दें और इसमें पानी के साथ घुला हुआ गुड़ डाल दें।
  6. सारी चीजों को मिलाते हुए आप अपने हिसाब से हलवा को गाढ़ा या पतला रख सकते हैं।
  7. हलवा में कुछ तुलसी की पत्तियां डालें और हल्का गर्म ही खाएं और ठंडा होने पर अदरक के हलवा को स्टोर करके रख लें।
  8. रोजाना इस हलवा में से 2 चम्मच हलवा गर्म करें और खा लें। इससे आपका शरीर गर्म रहेगा और सर्दी-खांसी दूर रहेगी।

डैंड्रफ और हेयर फॉल हो जाएगा कम, घर पर इस तरह बालों को जरूर दें स्टीम

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement