Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Father's Day 2022: फादर्स डे पर अपने सुपरहीरो को दें सरप्राइज पार्टी, बनाएं ये शानदार डिश

Father's Day 2022: फादर्स डे पर अपने सुपरहीरो को दें सरप्राइज पार्टी, बनाएं ये शानदार डिश

फादर्स डे के मौके पर अपने पापा को छोटी सी खुशी देने के लिए क्यों न कुछ खास किया जाए। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ स्वादिष्ट डिश बनाने के आसान तरीके जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: June 19, 2022 6:53 IST
Father's Day 2022- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Father's Day 2022

Father's Day 2022: ज्यादातर बच्चों के लिए, पिता उनके पहले हीरो, रोल मॉडल और रॉक-सॉलिड पिलर होते हैं। हालांकि, इस सुपरहीरो को हमेशा उसकी उचित सराहना नहीं दी जाती है और यह अधिक लाड़ प्यार का पात्र है। शुक्र है, आपके और आपके परिवार के लिए जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए आपके पिता को सम्मान और धन्यवाद देने के लिए एक दिन अलग रखा गया है। दुनिया भर में सभी पिता को सम्मान देने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day)  मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा।

ऐसे में इस मौके पर अपने पापा को छोटी सी खुशी देने के लिए क्यों न कुछ खास किया जाए। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिसे आप घर पर ही स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं। 

ऑमलेट

सामग्री:

  • 2 बड़े अंडे
  • 1 बड़ा चम्मच आटा
  • 1 बड़ा चम्मच मलाई निकाला दूध
  • 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ पनीर
  • 2 बड़े चम्मच कटी हुई हरी शिमला मिर्च
  • 2 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज
  • नमक और काली मिर्च

बनाने की विधि:

  • एक छोटी कटोरी में, अंडों को फोर्क से फोड़ें और फेंटें।
  • मैदा, दूध, पनीर, और कटी हुई सब्जियां डालें।
  • स्वाद के लिए नमक व कालीमिर्च डालें।
  • मिश्रण को मग में डालें।
  • अब ऑटो-कुकिंग मोड में 1-1/2 मिनिट से 2 मिनिट तक माइक्रोवेव करें। 
  • उसके बाद निकाल लें। लीजिए हो गया तैयार। 

केला नारियल मिल्कशेक

सामग्री:

  • 1 बड़ा केला
  • 1 चम्मच शुद्ध कोको पाउडर
  • 1 चम्मच मेपल सिरप
  • 150 मिली नारियल का दूध

बनाने की विधि:

  • सबसे पहले सभी सामग्री को मिक्सर में डाल दें। 
  • तब तक मिलाएं जब तक कि तरल एक समान न हो जाए
  • फिर कम या ज्यादा नारियल का दूध डालकर गाढ़ापन बदलें
  • जब यह तैयार तो जाए तो इसे वोल्टास बेको रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें। 
  • लीजिए तैयार हो गया आपका मिल्कशेक 

कस्टर्ड

सामग्री:

  • 3/4 कप चीनी
  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 2 कप दूध
  • चार अंडे
  • 1 बड़ा चम्मच पानी
  • 1 बड़ा चम्मच वेनिला एक्सट्रेक्ट

बनाने की विधि

  • एक बर्तन में 1/4 चीनी और पानी डालकर 2 मिनट तक बिना ढके पकाएं। 
  • उसके बाद इसे अच्छी तरह से हिलाएं और फिर से 3-4 मिनट तक पकाएं 
  • अब अंडे, कॉर्नफ्लोर, वेनिला और चीनी को फेंट लें। फेंटते समय इसमें दूध डालें।
  • इसके बाद मिश्रण को डिश में डालें और ढककर अपने वोल्टास बेकोमाइक्रोवेव में 10-12 मिनट तक पकाएं। 
  • इसे ठंडा होने दें, मोल्ड से निकालें और परोसें।

इनपुट - आईएएनएस

ये भी पढ़ें - 

Father's Day 2022: कब है फादर्स डे? जानिए क्यों मनाया जाता है और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

Fathers Day 2022: फादर्स डे पर पिता को गिफ्ट में दे सकते हैं ये खास तोहफे, वास्तु के अनुसार माना जाता है शुभ

Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा, जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

Summer Vacations Tips: बच्चों की गर्मी की छुट्टियां ऐसे बनाएं गैजेट फ्री

 

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement