Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. ब्रेड और दही से सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाता है ये सैंडविच, पिज्जा से भी ज्यादा टेस्टी, बच्चे कूद-कूदकर खाएंगे

ब्रेड और दही से सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाता है ये सैंडविच, पिज्जा से भी ज्यादा टेस्टी, बच्चे कूद-कूदकर खाएंगे

नाश्ते में ब्रेड और दही से बनने वाला सैंडविच बहुत टेस्टी और आसान रेसिपी है। आप इसे सिर्फ 5 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं। इस सैंडविच का स्वाद पिज्जा से भी ज्यादा टेस्टी लगता है। जानिए दही ब्रेड सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी क्या है?

Written By: Bharti Singh
Published on: July 19, 2024 6:30 IST
Bread Dahi Sandwich- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Bread Dahi Sandwich

सुबह नाश्ता बनाना और नाश्ते में क्या बनेगा ये सोचना बड़ा टास्क होता है। कई ऐसी चीजें है जिन्हें बच्चे नहीं खाते तो कुछ चीजों का स्वाद घर के बड़े लोगों को पसंद नहीं आता है। समय की कमी के चलते सभी के लिए अलग-अलग नाश्ता बनाने का समय नहीं होता है। ऐसे में समझ नहीं आ रहा होता है कि क्या बनाएं। इसके लिए आज हम आपको टेस्टी ब्रेड और दही से बनने वाला सैंडविच बनाना बता रहे हैं। ये सैंडविच खाने में बहुत टेस्टी होता है और इसे बनाना काफी आसान होता है। घर में अलग-अलग सब्जियों से इसे बना सकते हैं। बच्चों को इसका स्वाद काफी पिज्जा जैसा लगता है। इसलिए वो मजे से और खुशी से भरपेट इस नाश्ता को खाते हैं। जानिए कैसे बनाते हैं ब्रैड दही सैंचविच?

ब्रैड दही सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

शिमला

गाजर
टमाटर
प्याज
हरी मिर्च
काला नमक
चाट मसाला
काली मिर्च
जीरा पाउडर
धनिया पत्ती
नमक
बटर ब्रेड
दही

ब्रैड दही सैंडविच की रेसिपी

  • शिमला, गाजर, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च जैसी सब्जियों को चॉप कर लें
  • अब आपको करना ये है कि इन सब्जियों में थोड़ा सा दही मिलाएं।
  • काला नमक,चाट मसाला, काली मिर्च और जीरा पाउडर इसमें मिलाएं।
  • हरी मिर्च और धनिया पत्ती इसमें मिलाएं। 
  • थोड़ा सा नमक मिलाएं।
  • सबको अच्छी तरह से तैयार फेट कर मिला लें।
  • फेटते समय इसमें थोड़ा सा बटर भी लगा लें।

अब आपको करना ये है कि दो ब्रेड को बीच से काटना है। इसके बीच स्प्रेडर लगाना है या कुछ नहीं हो तब इसमें इन सब्जियों को भर लें और इसके बटर के साथ तवे पर भी हल्का-हल्का सेंक कर पका लें। बाकी ब्रेड के साथ भी ऐसा ही करें। इस तरह से आपका ब्रेड सैंडविच तैयार हो जाएगा। आप इसे कभी भी खा लेंगे। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement