नई दिल्ली: हर किसी को चॉकलेट खाना तो पसंद होता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी चॉकलेट के बारें में बता रहे है जो कि दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट है। पुर्तगाल के ऑबिदुश शहर मेंं लोगों को इस खास चॉकलेट देखने का मौका मिला। यह कीमती बॉनबॉन चॉकलेट पुर्तगाल के इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल में सबसे महंगी चॉकलेट के रुप में दिखाई जाएगी।
रिपोर्ट के अनुासर इस चॉकलेट में 23 कैरेट सोने की परत को की गई है। जिसका नाम 'ग्लोरियस' रखा गया है। इसकी कीमत 7,728 यूरी यानी कि लगभग 6 लाख 20 हजार रुपए है।
चॉकलेट फिलिंग की बात करें तो इसके अंदर केसर, वाइट ट्रूफल, खासतौर पर मैडगैस्कर से मंगवाई गई वनीला और गोल्ड फ्लेक्स यानी सोने के लच्छे भरे हुए हैं।
इस सबसे मंहगी चॉकलेट को वुडेन बेस्ट बॉक्स में गोल्ड सीरियल नंबर के साथ रखा गया हैष इतना ही महीं इसके हैंडल में कई मोतियों और क्रिस्टल के गोल्डर रिबन बनाए गए है।