Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: दिल को मजबूत रखने के साथ कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करेगा ये सूप, घर पर यूं बनाएं

Recipe: दिल को मजबूत रखने के साथ कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करेगा ये सूप, घर पर यूं बनाएं

प्याज और शलजम से बना ये सूप सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। जानिए इसे बनाने की सिंपल विधि।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 11, 2021 18:49 IST
Turnip onion soup Recipe - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KODOMOTAKUSAN Turnip onion soup Recipe 

वायु प्रदूषण का हानिकारक असर लंग्स के साथ-साथ हार्ट पर अधिक पड़ रहा है। स्वामी रामदेव के अनुसार दिल को हेल्दी रखने के लिए यह प्याज और शलजम से बना ये सूप काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इतना ही नहीं इसका सेवन करने से आपका कोलेस्ट्रॉल भी हमेशा कंट्रोल रहेगा और नींद न आने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। जानिए घर पर कैसे झट से बनाएं प्याज-शलजम का सूप। 

Recipe: हड्डियों को मजबूत करने से लेकर वजन कम करता है रागी का हलवा, घर पर यू बनाएं 

प्याज-शलजम का सूप की सामग्री

  1. 1 शलजम
  2. 1 प्याज
  3. 2 चम्मच गाय का घी
  4. एक चौथाई चम्मच अजवाइन 
  5. आधा चम्मच जीरा
  6. थोड़ी सी हींग
  7. 4-5 काली मिर्च
  8. स्वादानुसार सेंधा नमक

Recipe: घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट लौकी की खीर, सेहत के लिए भी होगी फायदेमंद 

प्याज- शलजम का सूप बनाने का तरीका

सबसे पहले शललम और प्याज को छिलकर पेस्ट बना लें। अब एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद जीरा, अजवाइन, काली मिर्च , हींग डालकर फ्राई करें। इसके बाद इसमें प्याज और शलजम का पेस्ट डालकर धीरे से मिलाकर थोड़ी देर धीमी आंच में पका लें। अब इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक डाल दें। 1-2 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें आपका टेस्टी सूप बनकर तैयार है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement