Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. लो जी आ गए शाकाहारी झींगा और मछली, खाने के लिए लगती है लंबी लाइने

लो जी आ गए शाकाहारी झींगा और मछली, खाने के लिए लगती है लंबी लाइने

लंदन में स्थित चिप शॉप में सैटन ने वेज फिश के साथ चिप्स सर्व करने का एक्सपेरिमेंट किया। जिस बात का अंदाजा सटन को नहीं था वहीं हुआ। इस फिश की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ की बस पुछों मत।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 09, 2018 17:11 IST
Fish and Chip Shop
Fish and Chip Shop

नई दिल्ली: क्या आपने कभी शाकाहारी मछली के बारें में सुना है। जी हां आप यहीं सोच रहे होगे कि मछली कब से शाकाहारी हो गई। तो हम आपको बता दें कि लंदन में शाकाहारी मछली परोसी जाती है। आप सोच रहे है कि यह मजाक है तो हम आपको बताते है कि यह सौ प्रतिशत सही बात है।  डैनयिल सटन के नए रेस्टोरेंट के मेन्यू में फिश, चिप्स और कॉकटेल सब कुछ है। लेकिन रेस्टोरेंट का कहना है कि उनकी फिश में फिश ही नहीं है।

लंदन में स्थित चिप शॉप में सैटन ने वेज फिश के साथ चिप्स सर्व करने का एक्सपेरिमेंट किया। जिस बात का अंदाजा सटन को नहीं था वहीं हुआ। इस फिश की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ की बस पुछों मत।

Fish and Chip Shop

Fish and Chip Shop

इस बार में सटन ने बताया कि हमनें इसे एक्सपेरिमेंट के चौर पर लिया। हम यह जानना चाहते थे कि आखिर यह लोगों को कितना पसंद आता है। यह एक्सपेरिमेंट सफल हुआ और हम हमारे यहां हर चीज वेज ही मिलती है।

ऐसे बनते है शाकाहारी फिश और झींगा

आपको बता दें कि यह शाकाहारी फिश केले के पूल और समुद्री पौधे सैम्फायर से बनाई जाती है। जिसका टेस्ट बिल्कुल मछली खाने जैसा ही होता है। इसके बाद इसे मछली की तरह की जीप फ्राई किया जाता है।

इतना ही नहीं यहं पर आपको शाकाहारी झींगा भी मिलेगा। जो कि जापानी आलू के स्टार्च से बनाया जाता है। इसे स्ैम्पी के तौर पर सर्व किया जाता है।

Fish and Chip Shop

Fish and Chip Shop

इस बारें में 32 वर्षीय फंडरेजिंग मैनेजर कैट थॉमस का कहना है कि यह बहुत ही टेस्टी है। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि इसका टेस्ट फिश की तरह है लेकिन मैं इसे जरूर खाना चाहूंगी। यह फिश से ज्यादा हेल्दी है। हैंगओवर में खाने के लिए भी ये एक अच्छा फ्राइड फूड है।

इतनी है कीमत
इस बारें में सटर का कहना है कि इसे खरीदना थोड़ा बजट में भारी होगा। इस पिश की कीमत 5.50 पाउंड (517 रुपए) है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement