आज के समय में बच्चों को जंकफूड जैसे पिज्जा, बर्गर, जाउमीन जैसी चीजें काने काफी शौक है। कई बच्चे ऐसे है जिनका पिज्जा के बगैर पेट ही नहीं भरता है। जिसके कारण पैरैंट्स काफी परेशान रहते हैं। क्योंकि उन्हें पता हैं कि ज्यादा जंकफूड का सेवन करने से वजन बढ़ने के साथ कई खतरनाक बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। इसलिए जरूरी हैं कि बच्चों को जंकफूड से दूर रखा जाए।
अगर आपका बच्चा पिज्जा खाने की कुछ ज्यादा ही जिद कर रहा हैं तो इसे खिलाएं घर पर बना हुई हेल्दी और पौष्टिक तत्वों से भरा हुआ रोटी पिज्जा। जो आपका वजन कम करने के साथ आपके शरीर को हेल्दी रखने में मदद करेगा। स्वामी रामदेव से जानिए घर पर कैसे बनाएं टेस्टी रोटी पिज्जा।
Recipe:Recipe: इस मौसम में जरूर बनाएं मटर समोसा, स्वाद होगा ऐसा बनाएंगे बार-बार
रोटी पिज्जा बनाने के लिए सामग्री
- 1 कप बाजार का आटा
- 1 कप रागी का आटा
- गूंथने के लिए आवश्कतानुसार दूध
- थोड़ा सा गाय का घी
- गाजर
- शिमला मिर्च
- मूली
- टमाटर
- प्याज
- पनीर
- चुकंदर
- मटर
- थोड़ी सी चीज़
- मलाई
Recipe: स्नैक्स में खाना है कुछ लाइट तो ट्राई करें तवा पनीर, बनाने में लगेंगे सिर्फ 10 मिनट
ऐसे बनाएं पिज्जा रोटी
सबसे पहले सभी सब्जियों को कद्दूकस कर लें। अब दोनों आटा और हल्का नमक डालकर दूध से अच्छे से गूंथ लें। इसके बाद लोई बनाकर इसे रोटा बना लें। अब तवा गर्म करें और इस रोटी को डालकर घी लगाकर सेंक लें। अब इसे एक प्लेट में निकाल लें। इसके बाद इसमें मलाई अच्छी तरह से लगाए। इसके बाद कद्दूकस से करते हुए चीज़ डाले। इसके बाद सभी सब्जियों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रख लें और ऊपर से भी थोड़ी सी चीज डाल लें। आपका पिज्जा रोची बनकर तैयार है। अगर आप कच्ची सब्जियां नहीं खाना चाहते हैं इसे ओवन में रखकर थोड़ा पका लें।