Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: गाजर या सूजी का नहीं इस बार ट्राई करें आटे का हलवा, स्वाद होगा ऐसा बनाएंगे बार-बार

Recipe: गाजर या सूजी का नहीं इस बार ट्राई करें आटे का हलवा, स्वाद होगा ऐसा बनाएंगे बार-बार

कुछ मीठा खाने का मन कर रहा तो हलवा एक बार जरूर दिमाग में आता ही है। आज हम आपको बताएंगे एक अलग तरह के हलवे की रेसिपी

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: February 13, 2021 23:19 IST
atta halwa - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ SAPRASKITCHEN आंटे का हलवा 

बहुत से लोगों को मीठे में हलवा खाना पसंद होता है। हलवा कई तरह से और अलग-अलग चीजों को मिलाकर बनता है। सूजी और गाजर का हलवा बहुत कॉमन है और ज्यातार घरों में बनता है। अगर आपको बहुत ज्यादा भूख लगी हो और कुछ मीठा खाने का मन कर रहा हो तो हलवा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है। अगर आप एक ही तरह का हलवा खाकर बोर हो गए हैं तो आपको चावल के आटे का हलवा जरूर ट्राई करना चाहिए। इस हलवे को बनान बहुत आसान है और इसमें ज्यादा सामान भी नहीं लगता है। जानिए आटे का हलवा बनाने की रेसिपी। 

Halwa recipe

Image Source : INSTAGRAM/SAPRASKITCHEN
हलाव रेसिपी 

Recipe: नहीं है घर में ज्यादा सामान तो इस तरह से बनाएं चावल, आएगा पुलाव का स्वाद

सामग्री

  • चावल का आटा
  • शुगर
  • पानी
  • इलाइची पाउडर
  • खोया भुना हुआ
  • ड्राई फ्रूट्स
  • देसी घी

लंच के लिए फटाफट बनाएं केले और खीरे का टेस्टी सलाद, यहां जाने रेसिपी

विधी 

  • सबसे पहले गैस पर कढ़ाई चढ़ा लें और उसमें एक कटोरी देसी घी डालकर पिघला लें। इसके बाद कढ़ाई में चावल के आटे को डाल दें। चावल के आटे को 5 मिनट तक अच्छी तरह से भून लें।
  • जब आटा अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें चीनी डाल दें। इसको आपने अच्छी तरह से चलाते रहना है। ड्राई होने पर इसमें गर्म पानी मिला दें।
  • इसके बाद भुना हुआ खोया और इलाइची पाउडर इसमें डाल दें। दो से तीन मिनट बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स भी मिला दें। इस आसान तरीके से आप चावल के आटे का स्वादिष्ट हलवा बनकर तैयार कर सकते हैं।  

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement