गणतंत्र दिवस 2020 का मौका है और रविवार भी है। इस बार घर पर ही बच्चों के लिए कुछ ऐसा स्वादिष्ट और रोचक पकाइए कि स्वाद भी आए और तिरंगा का टच भी दिखे। इस बार हम आपको बता रहे हैं तिरंगा नूडल्स। आपके बच्चे इसे देखकर भी खुश होंगे और खाकर भी। इतना ही नहीं इसके तीन रंगों में छिपा है सेहत का खजाना।
आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं तिरंगा नूडल्स-
सबसे पहले आपको 2 कप नूडल्स लेने होंगे और थोड़ा सा तेल पानी में डालकर उन्हें उबालना होगा।
इसके बाद 1/2 कप गाजर को अच्छी तरह कद्दूकस कर लें और थोड़ी सी गाजर को उबाल कर उसका पेस्ट बना लें।
गाजर की तरह 1/2 मटर को पानी में उबाल लें और आधी मटर को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें। मटर के पेस्ट में धनिया और हरी मिर्च भी पीस लें।
पैन में तेल गरम करें और कटी हुए एक प्याज को भून लें और इसमें काली मिर्च और नमक को मिलाएं। अब इसमें उबले हुए नूडल्स को डालकर अच्छी तरह मिला लें और एक बर्तन में निकाल कर रख लें।
अब फिर से पैन में थोड़ा सा तेल डालें, कद्दूकस वाली गाजर डालें और पेस्ट डाले, फिर थोड़े से नूडल्स डालें और अच्छी तरह मिलाकर अलग प्लेट में निकाल लें।
सर्दियों में इस बार गाजर का हलवा के अलावा ट्राई करें कैरेट लड्डू, जानें बनाने की रेसिपी
अब फिर पैन में तेल गर्म करें और इस बार उबली हुई मटर और मटर का पेस्ट डालकर बाकी बचे नूडल्स डाल लें और प्लेट में निकाल लें।
अब आपके पास प्याज वाले नूडल्स, गाजर वाले नूडल्स और मटर वाले नूडल्स अलग अलग तैयार हैं।
Tea Recipe: कड़ाके की ठंड में यूं बनाए जयाकेदार मसाला चाय
Recipe: ब्रेकफास्ट में इस विधि से बनाए कम कैलोरी वाले हेल्दी मेथी का थेपला
घर पर ऐसे आसानी से बनाएं हेल्दी और टेस्टी ओट्स खिचड़ी
एक प्लेट में तिरंगे की तरह तीनों को स्लाइड में सजाएं। तैयार है आपका तिरंगा नूडल्स।