Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बची हुई चाशनी को फेंके नहीं यूं करें इस्तेमाल और बनाएं टेस्टी रेसिपी

बची हुई चाशनी को फेंके नहीं यूं करें इस्तेमाल और बनाएं टेस्टी रेसिपी

रसगुल्ले खत्म हो जाने के बाद चाशनी को हम अक्सर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि चाशनी का इस्तेमाल कर आप नई टेस्टी डिश बना सकते हैं। जानिए कैसे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: August 23, 2020 20:17 IST
बची हुई चाशनी से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/PIYUSHFOODIESLIFE बची हुई चाशनी से बनाएं ये टेस्टी रेसिपी

किसी व्रत और त्योहार में अधिकतर घरों में गुलाब जामुन बनाएं जाते है। जिसे खाना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन रसगुल्ले खत्म हो जाने के बाद चाशनी को हम अक्सर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि चाशनी का इस्तेमाल कर आप नई टेस्टी डिश बना सकते हैं। जानिए कैसे। 

  • आप चाहे तो चाशनी को खूब गर्म करके चीनी का बुरा बना सकते हैं। जिसे स्टोर करके आप किसी चीज को बनाने में दोबारा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इस चाशनी से आप आसानी से शाही टोस्ट बना सकते है। इसके लिए ब्रेड या फिर टोस्ट को घी या रिफाइंड में फ्राई कर लें और जब खाने जा रहे है तो कुछ मिनट पहले इसे चाशनी में डाल दें। आपका चाहे तो इसके ऊपर थोड़ा सा मावा और ड्राई फूट्स भी लगा सकते हैं। 

Recipe: यूं बनाएं चटपटा नींबू का अचार, स्वाद के साथ-साथ बढ़ाएगा इम्यूनिटी

  • बची हुई चाशनी आप ब्रेकफास्ट में मीठी पूरी या फिर पराठा बना सकते हैं। इसके लिए आटा गूथने के लिए पानी की जगह इस चाशनी का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप पूरन पोली बनाने जा रहे है तो भरावन के समय दूसरी चीजों के साथ इस चाशनी को भी मिला दें। 

Recipe: बच्चों और बड़ों को घर पर बनाकर खिलाएं गेहूं के आटे की ये मैकरॉनी, सेहत और स्वाद दोनों में दमदार

  • अगर आप शाही राइस बनाने की सोच रहे हैं तो चावल को चाशनी में कुछ देर के लिए भिगोकर पका लें। फिर देखना कैसे उसका टेस्ट दोगुना बढ़ जाता है।
  • आप चाहे तो इस चाशनी से मीठे पारे, बालूशाही आदि बना सकते है।
  • गेहूं के आटे में थोड़ा सा सौंफ, मैश किया हुआ केला और बचा हुआ चाशनी मिलाकर घोल बनाएं। इसके बाद इसे तेल में तल कर करारे गुलगुले बना लें।

स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखेगा चने और पनीर का कबाब, नहीं होगा ज्यादा तेल का इस्तेमाल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement