Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Holi Special Recipe: रंगों के साथ मजा लें टेस्टी मालपुएं का

Holi Special Recipe: रंगों के साथ मजा लें टेस्टी मालपुएं का

यूं तो आप सभी लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी होंगी। लेकिन अगर आप अभी तक इस दुविधा में हैं कि होली के दिन कौन से पकवान बनाए जाएं जो बनाने में तो आसान हो और साथ ही सभी को पसंद आए तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज हम आपके

India TV Lifestyle Desk
Updated : March 19, 2016 12:28 IST
recipe malpua- India TV Hindi
recipe malpua

रेसिपी डेस्क: होली रंगो का त्योहार होता है। कईं दशकों से भारतीय समाज में होली को सभी लोग खूब धूमधाम से मनाते हैं। यह रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ पकनवानों का भी त्योहार है। एक ओर जहां बाजारों में होली की पिचकारियां और रंग मिलने शुरू हो गए हैं

वहीं दूसरी ओर मिठाई की दुकानों में तरह-तरह के पकवान भी बनने शुरू हो गए हैं। यूं तो आप सभी लोगों ने  होली की तैयारियां शुरू कर दी होंगी। लेकिन अगर आप अभी तक इस दुविधा में हैं कि होली के दिन कौन से पकवान बनाए जाएं जो बनाने में तो आसान हो और साथ ही सभी को पसंद आए तो इसके लिए आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

आज हम आपके लिए मालपुएं की ऐसी आसान रेसिपी लेकर आए हैं जो झट से तैयार हो भी जाएगी और खाने में भी लाजवाब होगी।

ये भी पढ़े

सामग्री

1. एक लीटर फुल क्रीम दूध

2. दो बड़े चम्मच मैदा
3. एक बड़ी चम्मच चीनी
4.  फ्राई करने के लिए घी
5.  दो बड़े चम्मच बारीक कटे बादाम और पिस्ता
6. आधा चम्मच इलायची पाउडर

चाशनी बनाने के लिए

7. दो कप चीनी
8. कुछ धागे केसर

ऐसे बनाएं
सबसे पहले भारी बर्तन में दूध को गाढ़ा  (आधे से कम) होने तक उबाले फिर गैस बंद कर इसे ठंडा होने दें फिर एक बर्तन में पानी गर्म कर दो कप चीनी डाल दें जब इससे एक तार की चाशनी बन जाएं तो गैस बंद कर दें अब उस ठंडे दूध में इलायची पाउडर और दो चम्मच चीनी डाले फिर इसका एक गाढ़ा बैटर बना लें।

अब एक नॉन स्टिक तवा लें और उसमें घी गर्म करे फिर एक बड़ा चम्मच भर के बैटर डाले और धीमी आंच पर पकने दें और इसके किनारो को सुनहरा होने के बाद इसे दूसरी तरफ  से भी ऐसे ही पकाएं जब ये दोनो तरफ से सिक जाएं तो इसे चाशनी में डाल दें और कुछ देर बाद निकाल कर इसे प्लेट में रखे और ऊपर से बादाम और पिस्ता डालें तैयार है आपके मालपुएं खुद भी खाएं और मेहमानो को भी खिलाएं

ये भी पढ़ेmansoon recipe: बेक्ड कचौड़ी
 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement