Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. यूं बनाएं स्वादिष्ट मसाला फ्राइड फिश

यूं बनाएं स्वादिष्ट मसाला फ्राइड फिश

आज हम मसाला फ्राइड फिश बनाएंगे जो की बहुत चटपटी और मसालेदार रेसिपी है।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 27, 2016 17:59 IST
masala fried fish- India TV Hindi
masala fried fish

रेसिपी डेस्क:मछली का सेवन करने से हमारी आंखो और बालों में चमक आती है।आज हम मसाला फ्राइड फिश बनाएंगे जो की बहुत चटपटी और मसालेदार रेसिपी है।

ये भी पढ़े

सामग्री

1. पांच मछली के टूकड़े
2. एक बड़ा चम्मच दही
3. एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
4. एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
5. एक चौथाई चम्मच धनिया पाउडर
6. नमक स्वादनुसार
7. चार कटे हुए प्याज
8. तीन छिली कलियां लहसुन की
9. एक चम्मच धनिया के बीज
10. आधा चम्मच सौंफ
11. एक चौथाई चम्मच साबुत काली मिर्च
12. दालचीनी का एक टुकड़ा
13. दो लौंग

ऐसे बनाएं मसाला फ्राइड फिश
एक बाउल लें उसमें मछली के टुकड़े रखकर साफ करके धोएं फिर एक कटोरा लें इसमें  हल्दी, धनिया, लाल मिर्च पाउडर, दही और नमक डालकर अच्छी तरह इसका मिक्सचर बना लें अब इल मिक्सचर में मछली के टुकड़े डालकर मिलाएं और आधा धंटा इन्हे मेरिनेट होने के लिए रख दें।

अब प्याज, लहसुन, धनिया के बीज, सौंफ, काली मिर्च, दालचीनी और लौंग डालकर ग्राइंडर में पीसें, इसका मोटा पेस्ट तैयार कर लें। फिर गैस पर नॉन स्टिक पैन को गर्म कर, इसको चिकना करने के लिए इसपर तेल डालें फिर मेरिनेट टुकड़ो को प्याज के पेस्ट में डालकर लपेटें अब ऐसे ही दो मछली के दो टुकड़ो को प्याज के पेस्ट में डालकर पैन पर रखे और धीमी आंच पर ब्राउन होने तक भूनें इसी तरह बचे हुए टुकड़ो को फ्राई करें अब तैयार है आपकी स्वादिष्ट मसाला फ्राइड फिश इसे गर्मागर्म चावल या स्नैक्स के साथ  खुद भी खाएं और मेहमानो को भी खिलाएं।

ये भी पढ़े

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement