Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. यूं बनाएं मूंग दाल का हलवा

यूं बनाएं मूंग दाल का हलवा

नई दिल्ली:  मूंग दाल का हलवा उत्तर भारत की मशहूर मिठाईयों में से एक है। इसे सभी बड़े चाव से खाते है। खाना खानें के बाद कुछ मीठा खानें को मिल जाए तो मुंह से

India TV Lifestyle Desk
Updated : August 17, 2015 14:04 IST
recipe:यूं बनाएं मूंग दाल...
recipe:यूं बनाएं मूंग दाल का हलवा

नई दिल्ली:  मूंग दाल का हलवा उत्तर भारत की मशहूर मिठाईयों में से एक है। इसे सभी बड़े चाव से खाते है। खाना खानें के बाद कुछ मीठा खानें को मिल जाए तो मुंह से सिर्फ यही बात निकलती है कि वाह क्या बात है।

मूंग दाल का हलवा खानें में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। बाजारों में तो यह आसानी से मिल जाता है लेकिन घर में ही अपनें हाथ से बना कर अपने परिवार, दोस्तों को खिलाते है। यह एक ऐसा हलवा है जिसे ठंडा कर आप फ्रीज में 7-8 दिनों तर स्टोर कर सकती है। जानिए मूंग की दाल का हलवा बनाने का तरीका।

सामग्री

1. एक कप मूंग की धुली दाल
2. एक कप घी
3. एक कप मावा
4. एक चौथाई कप चीनी
5. छोटे-छोटे टुकडें में 20-25 काजू
6. 5-6 बारीक काटा हुए बादाम
7. 15-20 किशमिश
8. आधा चम्मच इलाइची पाउडर

9. बारीक काटा हुआ पिस्ता

यूं बनाए मूंग दाल का हलवा

सबसे पहलें हलवा बनाने के 3-4 घंटे पहले दाल को पानी में भिगो दे। इसके बाद इसे थोडा सा पानी के साथ दरदरा करके पीस लें, फिर इस दाल को एक पतलें कपड़े में डालकर 1 घंटे के लिए लटका दे जिससे कि इसका पानी निकल जाए।
एक घंटे बाद गैस में एक कढाई रखें और उसमें घी डाले। गर्म हो जाने के बाद इसमें पीसी दाल डाल दे और गैस की धीमी आंच करके गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करिए। इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें।
एक पैन में चाशनी बनानें के लिए पानी लें औक उसमें चीनी डालें फिर इसे उबलनें दे। 3-4 मिनट बाद जब यह चाशनी बन जाए तो गैस बंद कर दे।
अब दूसरी कढाई में मावा डालकर भूनें फिर इसमें भूनी हुई दाल डाल दें। इसके बाद इसमें पहलें से बनाई चाशनी को डाल कर मिला साथ में इसमें किशमिश और काजू डाल दें और धीमी आंच में इसे लगभग 10 मिनट तक भूनें। जब हलवा धी छोड़नें लगे तब गैस बंद कर इसमें इलायची पाउडर डालें, फिर इसे एक बाउल में निकाल लें और कतरी हुई बादाम डालकर सर्व करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement