रेसिपी डेस्क: गर्मियों के मौसम में दही का सेवन करना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। दही हमारी शरीर को ठंडा रखता है। साथ ही कही बीमारियों से भी बचाता है। दही से बनी आपने छाछ, लस्सी आदि का सेवन किय होगा। आज कुछ अलग ट्राई करें। दही और पीच से बनी ये रिफ्रेशिंग स्मूदी ड्रिंक। जिसमें कैलोरी बी भरपूर मात्रा में होती है। जो फिर देर किस बात की ट्राई करें दही और पीच ये ड्रिंक।
ये भी पढ़े
- Recipe: गर्मियों में मजा लें आइसक्रीम पकौड़ा का
- इस सिंपल टिप्स से आसानी से छुड़ाएं हाथ में लगे सब्जियों के दाग
- दही के शर्बत का सेवन कर पाएं गर्मी से निजात
सामग्री
1. एक दही
2. 150 ग्राम पीच
3. आधा कप आइस क्यूब
ऐसे बनाएं ये ड्रिंक
सबसे पहले दही और पीच को छिलकर ब्लेंडर में डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसे स्मूदी और गाढ़ा होने तक फेटते रहें। आपकी पीच स्मूदी बनकर तैयार है। इसे आइस क्यूब के टुकड़े डालकर सर्व करें।