Pan Roasted Garlic Mushroom and Baby Potatoes: आपने आलू या फिर मशरूम की कई तरह की रेसिपी बनाकर खाई होगी। कई लोगों को मशरूम काफी पंसद होते है। जिसे वह विभिन्न तरीके से खाना पसंद करता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है बेबी पैटेटो और मशरूम की बेहतरीन रेसिपी। जिसमें लहसुन का टेस्ट आपने बार-बार खाने से रोक नहीं पाएंगे।
सामग्री
- 4 चम्मच बटर
- कुछ लहसुन की कली
- 2 कप बेबी पैटेटो (छोटे आकार के आलू)
- 2 कप साफ मशरूम
- 1 चम्मच सुखी रोजमैरी(Rosemarry)
- 1 चम्मच ताजी तुलसी
- 3 चम्मच सोया सॉस
- स्वादानुसार नमक
- काली मिर्च पाउडर
ऐसे बनाएं लहसुन मशरूम और बेबी पोटैटो रेसिपी
- सबसे पहले आलू एक पैन में पानी डालकर उबाले। इसके साथ ही इसमें 2 चम्मच सोया सॉस भी डाल दें।
- इतने ज्यादा न पकाएं। कम से कम 10 मिनट बाद गैंस बंद करके इसे छिलकर छोटे आकार में काट लें।
- अब एक पैन लें और इसमें बटर डाले। जब बटर पिघल जाए तो इसमें लहुसन डालकर फ्राई करें। इसके बाद इसमें आलू और मशरूम डालकर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें।
- अब इसमें रोजमैरी, तुलसी, सोया सॉस, काली मिर्च पाउडर और तुलसी डालकर फ्राई करें।
- अब इसे एक सर्विंग बाउल में पलट लें। आपका रेसिपी बनकर तैयार है इसे आप अपने फेवरेट चिकवन या फिर किसी अन्य चीज के साथ खा सकते है।
रोजाना करें 1 गिलास इस ड्रिंक का सेवन और रातों-रात हो जाएगा 2-3 किलो वजन कम
Ganesh Chaturthi 2019: भगवान गणेश को करना है खुश तो 15 मिनट में घर पर बनाए स्वादिष्ट मोदक
चाहती हैं बच्चे का लंच बॉक्स स्कूल से आए बिल्कुल खाली, भेजें बनाकर ये जायकेदार डिश