Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: लंच में बनाएं हेल्दी और टेस्टी पालक की कढ़ी, जानिए आसान रेसिपी

Recipe: लंच में बनाएं हेल्दी और टेस्टी पालक की कढ़ी, जानिए आसान रेसिपी

रोज दाल-चावल और सब्जी खाकर मन भर गया हो तो लंच में जरूर ट्राई करें पालक कढ़ीं। ये टेस्टी तो होता ही है। साथ ही हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 05, 2021 14:47 IST
palak kadhi
Image Source : INSTAGRAM/#PALAKKADHI पालक कढ़ी रेसिपी 

पालक में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है। इसका सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल सही रहती है। इसलिए हमें किसी न किसी रूप में पालक का सेवन जरूर करना चाहिए। पालक से इम्यून सिस्टम को भी दुरस्त रखा जा सकता है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं। पालक से कई तरह के व्यंजन बनते हैं। आज हम आपको बताएंगे पालक कढ़ी बनाने की रेसिपी। 

Recipe: दम आलू की सब्जी का पूरा स्वाद बिगाड़ देता है ये Ingredient, जानें परफेक्ट रेसिपी

पालक कढ़ी के लिए सामग्री

  • 5 कप कटा हुआ पालक
  • 3 कप फेंटा हुआ दही
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • ½ कप बेसन
  • 2 टेबलस्पून धनिया पाउडर
  • ¾ टीस्पून जीरा और हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून कसूरी मेथी
  • 3-4 साबुत लाल मिर्च
  • 1 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ अदरक और लहसुन
  • ¼ कप कटा हुआ प्याज
  • ¼ कप तेल
  • नमक स्वादानुसार

पालक कढ़ी बनाने की विधि

  1. एक कटोरे में दही, पानी, बेसन, धनिया पाउडर और नमक डालकर पतला घोल बना लें
  2. कड़ाही में तेल गर्म करें और जीरे का छौंक लगाएं 
  3. फिर प्याज और अदरक-लहसुन डालकर भून लें
  4. दही-बेसन का घोल डालकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर 40-45 मिनट तक पकाएं
  5. गाढ़ा होने पर बीच-बीच में पानी डालकर पकाएं
  6. पालक और कसूरी मेथी डालकर 5 मिनट और पकाएं
  7. एक पैन में बचा हुआ तेल गर्म करके सूखी मिर्च का छौंक लगाएं
  8. छौंक को कढ़ी में मिला दें
  9. चावल के साथ गर्मागर्म सर्व करें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement