Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Navratri Recipe 2021: चुटकियों में बनाए नारियल की फलाहारी चटनी, ये है बनाने की इंस्टेंट रेसिपी

Navratri Recipe 2021: चुटकियों में बनाए नारियल की फलाहारी चटनी, ये है बनाने की इंस्टेंट रेसिपी

नवरात्रि चल रही है और ऐसे में व्रत रखने वाले कई तरह के फलाहार बनाते हैं जैसे साबूदाना टिक्की, वड़ा, चीला या पराठे। इन सब के साथ अगर चटनी खाने को मिल जाए तो किसी भी खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 18, 2021 18:50 IST
coconut chutney - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/THECROOKEDCHEF_ नारियल की चटनी 

आज नवरात्रि का चौथा दिन है। नवरात्रि का व्रत रखने वाले लोग व्रत के दौरान भी अगर कुछ अच्छा और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। हम आपको नौ दिनों तक एक से बढ़कर एक रेसिपी आईडिया देंगे, जिससे आप बिना समय खराब किए आसानी से तरह-तरह के फलाहार बना सकें। आज हम आपको बताएंगे नवरात्र स्पेशल नारियल की फलाहारी चटनी की रेसिपी। यह बहुत ही कम सामग्री के साथ आसानी से बन जाती है।

व्रत में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो झटपट तैयार करें मखाने की भेल, रेसिपी है बेहद आसान

सामग्री

  • 1/2 कप ताजा नारियल
  • 2 चम्मच मूंगफली का पाउडर
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/2 कटोरी हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • सेंधा नमक, स्वादानुसार
  • पानी जरूरत के अनुसार

तड़के के लिए

  • 1 चम्मच तेल या घी 
  • 1/2 चम्मच राई
  • 4-5 करी पत्ता 

अगर व्रत में तड़के वाली चीजें नहीं खाते तो ये स्टेप स्किप कर सकते हैं

नवरात्रि रेसिपी: बेहद पौष्टिक होता है 'फलों का रायता', सेवन करने से लंबे समय तक भरा रहता है पेट

नारियल चटनी बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक ग्राइंडर जार में नारियल, हरी मिर्च, हरा धनिया, मूंगफली का पाउडर और पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें। 
  • जब तक इसका स्मूद पेस्ट न बन जाए तब तक ग्राइंड करते रहें। 
  • चटनी के महीन पीस जाने पर इसे एक बाउल में निकाल लें। 

ऐसे बनाएं तड़का 

  • मीडियम आंच पे एक तड़का पैन में तेल गरम करें। 
  • तेल के गरम होते ही इसमें राई डालें। 
  • राई के चटकते ही इसमें करी पत्ता डालकर 1-2 सेकेंड तक भूनें और तुरंत ही नारियल की चटनी के उपर डाल दें। 

पढ़ें रेसिपी की अन्य खबरें- 

Navratri Recipe: नवरात्रि के व्रत पर खाएं हेल्दी साबुदाना खिचड़ी, ये रहा बनाने का तरीका

नवरात्रि रेसिपी: व्रत में टेस्टी और हेल्दी फलाहार खाने का करे मन तो ट्राई करें 'कुट्टू पापड़ी चाट', ऐसे बनाएं

नवरात्रि रेसिपी: फलाहार में जरूर शामिल करें साबूदाना टिक्की, जानें रेसिपी

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement