Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Monsoon Recipe: बारिश की शाम को बनाना है शानदार तो घर पर सिर्फ 15 मिनट में बनाएं काजू के पकौड़े

Monsoon Recipe: बारिश की शाम को बनाना है शानदार तो घर पर सिर्फ 15 मिनट में बनाएं काजू के पकौड़े

बारिश का मौसम में चाय के साथ पकोड़े हर घर में बनते ही हैं। आलू, प्याज, मिर्च और पनीर के पकोड़े तो खा खाकर आप भी बोर हो गये होंगे, आज हम आपको बताएंगे घर पर कैसे बनाएं काजू के पकोड़े जिसका स्वाद भी बहुत अलग होगा। आइए जानते हैं यम्मी काजू के पकोड़ों को बनाने की विधि...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 28, 2018 21:43 IST
काजू पकौड़ा
काजू पकौड़ा

नई दिल्ली: बारिश का मौसम में चाय के साथ पकोड़े हर घर में बनते ही हैं। आलू, प्याज, मिर्च और पनीर के पकोड़े तो खा खाकर आप भी बोर हो गये होंगे, आज हम आपको बताएंगे घर पर कैसे बनाएं काजू के पकोड़े जिसका स्वाद भी बहुत अलग होगा। आइए जानते हैं यम्मी काजू के पकोड़ों को बनाने की विधि...

सामग्री

1 कप काजू
1/2 कप बेसन
1/2 कप चावल का आटा
1/2 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट 
1/2 कप बारीक कटा पुदीना
1/2 कप बारीक कटा धनिया
1 चम्मच दरदरा सौंफ
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
आश्यकतानुसार तेल
स्वादानुसार नमक 

काजू के पकोड़े बनाने की विधि...
सबसे पहले हम पकौड़े बनाने के लिए घोल तैयार करेंगे। घोल के लिए  एक बर्तन में बेसन, चावल का आटा, अदरक-लहसुन पेस्ट, नमक, मिर्च और सौंफ मिलाएं। इसके बदा गैस पर कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाएं तो एक चम्मच तेल बेसन के मिश्रण में डालें।(बारिश के मौसम में मजा लें भुट्टे के हलवे का, ये है रेसिपी)

बाकी तेल गैस पर गर्म होते रहने दे। इसके बाद मिश्रण में कटे पुदीने, धनिये के पत्ते और काजू डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूंद लें। ध्यान रखें मिश्रण को पतला नहीं होने दे। अब मिश्रण को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन पीसेस को गर्म तेल में डालें और सुनहरा होने तक तलें। आपके काजू पकोड़े तैयार है। अब गर्म गर्म पुदीने की चटनी और मसाला चाय के साथ इसके चटकारे लें।(Monsoon Recipe: बारिश के मौसम में चाय के साथ लें प्याज के पकोड़े का मजा)

इन्हें भी पढ़ें:

इन सिपंल ट्रिक्स से तुरंत जानें कि अंडा खाने लायक है कि नहीं

सिर्फ 5 मिनट में घर कुछ इस तरह तैयार करें खरबूजा मिल्क शेक

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement