Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: ठंड में जरूर खाएं टेस्टी और लजीज मटर पराठा, ये है बनाने की आसान सी रेसिपी

Recipe: ठंड में जरूर खाएं टेस्टी और लजीज मटर पराठा, ये है बनाने की आसान सी रेसिपी

सर्दियों में बनने वाले लजीज पराठे की रेसिपी बताएंगे। ये पराठे ठंड के मौसम में आपको ज्यादा स्वाददार इसलिए लगेंगे क्योंकि ये स्टफ पराठे मटर के होंगे। जानें मटर के पराठे बनाने की आसान रेसिपी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 08, 2020 22:47 IST
Matar paratha
Image Source : INSTAGRAM/FOODIZO_FUSION_FOOD Matar paratha

सर्दियों में खानेपीने की चीजों में अपने आप ही ज्यादा टेस्ट आ जाता है। खासकर वो चीजें जिन्हें देखकर ही ऐसा लगता है कि बस झट से खा लें। आज हम आपको सर्दियों में बनने वाले लजीज पराठे की रेसिपी बताएंगे। ये पराठे ठंड के मौसम में आपको ज्यादा स्वाददार इसलिए लगेंगे क्योंकि ये स्टफ पराठे मटर के होंगे। जानें मटर के पराठे बनाने की आसान रेसिपी।

मटर के पराठे बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • मटर 
  • हरी मिर्च
  • धनिया की पत्ती
  • पिसी धनिया
  • पिसी लाल मिर्च
  • आमचूर पाउडर
  • जीरा
  • हींग
  • नमक
  • आटा
  • रिफाइंड

बनाने की विधि- मटर के पराठे बनाने के लिए सबसे पहले आप आटे को मसल कर रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि आटे में थोड़ा नमक जरूर मिला लें। अब इस आटे को मसलकर थोड़ी देर के लिए अलग रख दें।

मटर को ऐसे करें फ्राई

सबसे पहले आप हरी मटर को छील लें और कूकर में थोड़ा नमक डालकर मटर को 2-3 सीटी लगाकर उबाल लें। 2-3 सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें और कूकर की सीटी निकालर मटर को किसी छन्नी में कर लें ताकि उसका सारा पानी निकल जाए।

मटर के ठंडा होते ही उसे हाथ से या फिर चम्मच की सहायता से थोड़ा मसल लें। अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच रिफाइंड डालें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें आधा चम्मच जीरा डालें और उसके बाद उसमें मटर को डाल दें। मटर डालने के बाद इसमें करीब डेढ़ चम्मच पिसी धनिया, चुटकी भर पिसी लाल मिर्च, महीन कटी हुई हरी मिर्च, आधी से कम चम्मच आमचूर पाउडर, महीन कटी धनिया की पत्ती, चुटकी भर हींग और स्वादानुसार नमक डालकर कंछुली से चलाएं। अब इसे कम से कम 10 मिनट तक धीमी आंच में भूनें। बीच बीच में इसे चलाते रहे। इसके बाद गैस बंद कर दें और मिक्सचर को प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें। 

इस तरह बनाएं मटर का पराठा
आटे की लोई लें। अब इस लोई में मटर के मिक्सचर को भरें और उसकी गोलाकार लोई बनाएं। हल्के हाथ से लोई को बेलें। दूसरी तरफ धीमी आंच पर तवे को चढ़ाएं। अब बेले हुए पराठा को तवे पर सेकें। जब पराठा दोनों तरफ से सिक जाए तो उसे निकाल लें। इसी तरह से सभी पराठों को बनाएं। इस पराठे को आप अचार और चाय के साथ खाएंगे तो और भी ज्यादा टेस्टी लगेगा। 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement