Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Matar Paneer Recipe: घर पर यूं बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल का मटर पनीर

Matar Paneer Recipe: घर पर यूं बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल का मटर पनीर

दूध में नींबू का रस, सिट्रिक एसिड या फिर सिरका डालकर घर में ही पनीर बना लें। फिर अपने ही किचन में बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल का मटर पनीर, ये रही बनाने की विधि।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 11, 2019 13:04 IST
Matar Paneer
Image Source : MAUNIKA GOWARDHAN Matar Paneer

Matar Paneer Recipe: पनीर ऐसी चीज है जिसे भारत में लज्जत के साथ खाया और बनाया जाता है। पनीर के डिशेज को आप ब्रेकफास्ट से लेकर लंच में शामिल कर सकते हैं। अगर आप घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल का मटर पनीर बनाना चाहते है तो इस सिंपल सी विधि को जान लीजिए। अगर आप पनीर घर में बनाना चाहते है तो दूध में नींबू का रस, सिट्रिक एसिड या फिर सिरका डालकर बना लें।

जानें घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल का मटर पनीर बनाने की विधि।

मटर पनीर बनाने के लिए सामग्री

  1. 1 चम्मच ऑयल
  2. 2 छोटी इलायची
  3. 1 बड़ी इलायची
  4. 3-4 लहसुन
  5. 1 इंच अदरक कटी हुई
  6. 1 कप कटा हुआ मीडियम साइज का प्याज
  7. डेढ़ कप टमाटर प्यूरी
  8. 10-11 काजू
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1 तेज पत्ता
  11. 1 चम्मट लाल मिर्च पाउडर
  12. एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
  13. आधा चम्मच गरम मसाला
  14. आधा चम्मच धनिया पाउडर
  15. आधा या 1 कप हरा मटर
  16. 250 ग्राम कटा हुआ पनीर
  17. 1 चम्मच कस्तूरी मेथी
  18. 3-4 चम्मच क्रीम

मटर पनीर बनाने की तैयारी

  • सबसे पहले पनीर को गुनगुने पानी में 20 मिनट के लिए डालकर रख दे। इससे आपका पनीर सॉफ्ट हो जाएगा। अगर पहले से ही पनीर मुलायम है तो गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।
  • सबसे पहले एक पैन में थोड़ा तेल डाले। इसके बाद इसमें छोटी इलाय़ची, लहसुन और अदरक डालकर फ्राई करें।
  • अब इसमें प्याज डालें। गोल्डन फ्राई होने के बाद इसमें टमाटर, हल्दी और नमक डालकर फ्राई करें।
  • अब इसे थोड़ा ढक दें। जिससे टमाटर आसानी से पक जाए।
  • अब इसमें काजू डाल दें और ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद इसे ब्लैंडर में डालकर प्यूरी बना लें।

ऐसे बनाएं मटर पनीर

  • सबसे पहले पैन में तेल डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने पर 1 बड़ी इलायची और तेज पत्ता डाले कर एक मिनट फ्राई करें। अब इसमें टमाटर और प्याज का मिक्चर डाल लें।
  • अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके तले। जब तक कि मसाले से तेल ना निकलने लगे।
  • अब इसमें हरा मटर डाले। फिर इसमें 1 या अधिक कप पानी डाले और अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसे मीडियम आंच पर पकने दें। जब तक कि ग्रेवी गाढ़ी न हो जाए। अब इसमें पनीर डालें और 2 मिनट के लिए ढक दें।
  • 2 मिनट बाद इसमें हरा धनिया और क्रीम डालकर गैस बंद कर दें।
  • आपका मटर पनीर बनकर तैयार है। इसे आप रोटी, पराठा या चावल के साथ खा सकते है।

बिना प्याज-लहसुन के यूं बनाएं सब्जी को गाढ़ा और लज्जतदार

फेस्टिव सीजन में चर्चा में है बिना अंडे का बना ऑमलेट, जानिए कहां मिलेगा

जानें आखिर क्या है दही और योगर्ट में अंतर, कौन है सेहत के लिए सबसे बेस्ट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement