Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Tea Recipe: कड़ाके की ठंड में यूं बनाए जयाकेदार मसाला चाय

Tea Recipe: कड़ाके की ठंड में यूं बनाए जयाकेदार मसाला चाय

Tea Recipe: कड़ाके की इस ठंड में यूं जयाकेदार मसाला चाय बनाकर दिन की शुरुआत कर सकते है। जानें बनाने कि सिंपल विधि।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 30, 2019 12:24 IST
masala tea- India TV Hindi
masala tea

सर्दी हो या फिर गर्मी या फिर कोई और मौसम अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप गर्मागर्म चाय के साथ करते हैं। जिससे कि उनका पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहे। चाय तो खई तरह से बनाई जाती है। लोग अपनी पसंद के अनुसार इसे पीना पसंद करते है। अगर बात सर्दियों के मौसम की हो रही है तो लोग अदरक की चाय के अलावा मसाला चाय पीना पसंद करते हैं। क्योंकि इससे शरीर का तापमान सही रहता है। जानें कैसे आप जायकेदार मसाला चाय बनाकर कर सकते है दिन की शुरुआत। 

मसाला चाय बनाने के लिए सामग्री

  • डेढ़ कप पानी
  • एक कप दूध
  • डेढ़ कप ब्लैक टी
  • 1 चम्मच कद्दूकस की हुई अदरक
  • 5-6 तुलसी
  • 3-4 लौंग
  • थोड़ी दालचीनी लकड़ी
  • 1 हरी इलायची 
  • 4-5 कालीमिर्च

सर्दियों में बनाइए गुड़ का गर्मागर्म हलवा, ये रही बेहद आसान विधि

ऐसे बनाए मसाला चाय

  • सबसे पहले दालचीनी, लौंग,कालीमिर्च और इलायची के दानों को पीसकर पाउडर बना लें। 
  • सबसे पहले पैन में पानी और दूध डालकर गर्म करें। इसके बाद इसमें अदरक डाल दें। उबाल आने पर इसमें चाय पत्ती, दालचीनी वाला पाउडर डालकर गर्म करें।
  • इसके बाद इसमें दूध और चीनी डालकर धीमी आंच में पकने दें। कम से कम 5 मिनट पकने के बाद गैस बंद कर दें। 
  • आपकी गर्मा-गर्म मसाला चाय बनकर तैयार है।  

Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी मटर का पराठा, जानें बनाने की सिंपल विधि

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement