Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान घर पर बनाएं मसाला राइस, जानें बनाने का तरीका

कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान घर पर बनाएं मसाला राइस, जानें बनाने का तरीका

मसाला चावल एक जल्दी से बनने वाली रेसिपी है। इसे चावल और कुछ पसंदीदा सब्जियां डालकर बना सकते हैं। यह करीब 20 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप भरपेट खा सकते हैं। जानें मसाला राइस (Masala Rice) बनाने की रेसिपी।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated on: April 09, 2020 14:33 IST
मसाला राइस: Masala chawal recipe in hindi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/INDIANFOODZONE/ मसाला राइस

कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों में बहुत अधिक अराजकता और भय पैदा कर दिया है। कोरोन वायरस या COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। जिससे कारण लोग गरों में कैद हो गए। ऐसे में घर का हर एक काम करने के साथ-साथ खाना बनाना कई लोगों क लिए बड़ा टास्क हो जाता है। अगर आप भी लिस्ट में शामिल हैं कि आपको समझ नहीं आ रहा कि आज क्या बनाएं, तो आप मसाला राइस (Masala Rice) को ट्राई कर सकते हैं। 

मसाला राइस एक जल्दी से बनने वाली रेसिपी है। इसे चावल और कुछ पसंदीदा सब्जियां डालकर बना सकते हैं। यह करीब 20 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप भरपेट खा सकते हैं। जानें मसाला राइस बनाने की रेसिपी।

ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में चिली पनीर

मसाला राइस (Masala Rice) बनाने के लिए सामग्री

  • 2 कप पका और ठंडा किया हुआ चावल
  • 2 गाजर कटा हुआ
  • 2 आलू कटा हुआ
  • 9-10 सेम कटा हुआ
  • एक तिहाई कप कप हरी मटर
  • 6 बेबी कॉर्न कटा हुआ
  • 1 प्याज कटा हुआ
  • 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच जीरा पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

लॉकडाउन में घर पर हो रहे हैं बोर तो यूं बनाएं टेस्टी तंदूरी गोभी टिक्का

ऐसे बनाएं मसाला राइस

सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद जीरा और फिर प्याज़ डालें और थोड़ा नरम होने तक फ्राई करें।
अब कटी हुई सब्जियां डालें और 2 मिनट के लिए फ्राई करें।
 नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और 10-12 मिनट ढककर पकाएं।
अब इस वेज मसाला में चावल डालल दें और अच्छी तरह से मिला लें। 
आपका मसाला राइस बनकर तैयार हैं। इसे रायता के साथ सर्व करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement