Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. ये 6 सुपर सीड्स कर देंगे कमर दर्द को छूमंतर, बस ऐसे करें सेवन

ये 6 सुपर सीड्स कर देंगे कमर दर्द को छूमंतर, बस ऐसे करें सेवन

कमर दर्द के साथ-साथ आपको हर बीमारी से लाभ मिलेगा। स्वामी रामदेव से जानिए 6 बीजों से मिलाकर बने ये लड्डू बनाने की सिंपल विधि।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 22, 2021 10:51 IST
ये 6 सुपर सीड्स कर...
Image Source : INSTA/MY_KITCHEN_DELICACY/MEDICBEDS ये 6 सुपर सीड्स कर देंगे कमर दर्द को छूमंतर, बस ऐसे करें सेवन

आज के समय में ज्यादातर लोग कामकाज के गलत तरीके, खानपान की गलत आदतें और स्ट्रेस की वजह  के कारण कई बीमारियों का शिकार है। इन्हीं समस्या में से एक समस्या है कमर दर्द की। जिससे हर उम्र के लोग काफी परेशान है। लगभग हर शख्स अपनी लाइफ में किसी न किसी तरह के कमरदर्द से गुज़रता है। स्पॉन्डिलाइटिस, सायटिका, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल या फिर मसल्स पुल होने की शिकायत सर्दियों में और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में हमें योगासन के साथ-साथ खानपान का पूरा ध्यान रखना जरुरी है। इस मौसम में अलसी, गोंद के साथ-साथ की तरह के लड्डू का सेवन करते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो इन बीजों को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे कमर दर्द के साथ-साथ आपको हर बीमारी से लाभ मिलेगा। स्वामी रामदेव से जानिए 6 बीजों से मिलाकर बने ये लड्डू बनाने की सिंपल विधि।

कमर-गर्दन के दर्द से हो गए हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए स्पॉन्डिलाइटिस और सर्वाइकल का रामबाण इलाज

कमर दर्द से निजात पाने के लिए स्पेशल लड्डू की सामग्री

  • 2 चम्मच गाय का घी
  • आधा कटोरी मगज के बीज
  • आधा कटोरी कद्दू के बीज
  • आधा कटोरी खीरे के बीज
  • आधा कटोरी चिया के सीड्स
  • आधा कटोरी अलसी के बीज
  • आधा कटोरी तिल
  • आधा किलो गुड़

डायबिटीज को नैचुरल तरीके से कंट्रोल करने के लिए ऐसे करे नीम का सेवन, ब्लड शुगर लेवल इंस्टेंट होगा कम

ऐसे बनाएं स्पेशल लड्डू

एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करे। इसके बाद इसमें सभी बीजों को डालकर भून लें। वहीं दूसरी कढ़ाई में पानी और गुड़ ड़ालकर एक तार की चाशनी बना लें। अब भूने हुए बीजों को उनमें डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। हल्का ठंडा होने के बाद अपने अनुसार आकार देकर इसका लड्डू बना लें। आपके स्पेशल लड्डू बनकर तैयार है। रोजाना इसका सेवन करे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement