Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान पारंपरिक व्यंजनों की धूम

कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान पारंपरिक व्यंजनों की धूम

शहर के फूड जोन पार्क स्ट्रीट के पीटर कैट, मोकेम्बो, चारकोल ग्रिल, दावत-ए-शिराज जैसे रेस्त्रां लोगों को आकर्षित करने की पूरी तैयारी में हैं।

Bhasha
Published on: October 08, 2016 13:18 IST
kolkata durga puja traditional food in high demand- India TV Hindi
kolkata durga puja traditional food in high demand

कोलकाता: कोलकाता में पूरा शहर दुर्गा पूजा के रंग में रंग चुका है, सभी लोग इस पर्व को मनाने के लिए हर्षोल्लास से जुट गए हैं। ऐसे में भला शहर के रेस्त्रां कैसे पीछे रह सकते हैं। वो भी कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुट गए हैं। कई सारे रेस्त्रां 4 दिन तक चलने वाले इस त्योहार के लिए खास व्यंजन लेकर आए हैं, वहीं कुछ पारंपरिक व्यंजनों से खाने के शौकीन बंगालियों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गए हैं।

शहर के फूड जोन पार्क स्ट्रीट के पीटर कैट, मोकेम्बो, चारकोल ग्रिल, दावत-ए-शिराज जैसे रेस्त्रां लोगों को आकर्षित करने की पूरी तैयारी में हैं।

सिर्फ पार्क स्ट्रीट ही नहीं शहर के और भी हिस्सों में नए और पारंपरिक व्यंजन लोगों को लुभाने में पीछे नहीं हैं। यहां तक कि पांच सितारा होटलों ने भी त्योहार के लिए खास तैयारियां की हैं। लोगों के पास वैसे तो खाने के बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन खास बंगाली व्यंजन चाहे वह मांसाहारी हो या शाकाहारी ध्यान खींचने में सबसे आगे हैं।

दुर्गा पूजा के लिए आईटीसी सोनार और ताज बंगाल ने खास ऑफर भी शुरू कर दिए हैं। आईटीसी सोनार के एक अधिकारी ने बताया, हमारे पास खास बंगाली थाली है, शाकाहारी थाली के लिए करीब 3,000 और मांसाहारी थाली के लिए 3,500 तक भुगतान करना होगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement