Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. मटर के दाने के बराबर इस मिर्च की इतनी कीमत, जानकर ही लगने लगेगी आपको तीखी

मटर के दाने के बराबर इस मिर्च की इतनी कीमत, जानकर ही लगने लगेगी आपको तीखी

एक ऐसी मिर्च है। जो ज्यादा तीखी तो नहीं है लेकिन इसका इतना ज्यादा दाम है कि ये आपको खुद ही तीखी लगने लगेगी। उत्तरी पेरु के जंगलो में पाएं जाने वाली इस मिर्च की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है। जानइए इस मिर्च के बारें में।

India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 06, 2016 17:42 IST
mother of chilli- India TV Hindi
mother of chilli

नई दिल्ली: मिर्च का नाम लेते ही हमारे मन और जवान तीखी हो जाती है। लेकिन एक ऐसी मिर्च है। जो ज्यादा तीखी तो नहीं है लेकिन इसका इतना ज्यादा दाम है कि ये आपको खुद ही तीखी लगने लगेगी।  उत्तरी पेरु के जंगलो में पाएं जाने वाली इस मिर्च की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है। इस मिर्च का नाम अजी चरापिता है। इसके अलावा इसे 'मदर ऑफ चिलीज' के नाम से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़े-

मटर के दाने के बराबर इस मिर्च के दाम लाखों में

यह मिर्च मटर के दाने के बराबर होती है। इसे जंगली मिर्च भी कहते है। यह मिर्च करीब 24 लाख की सिर्फ एक किलो मिलती है।

ऐसा है इसका स्वाद
इसका स्वाद और तीखेपन के कारण ये सालसा और सॉस के जैसा स्वाद देती है। कई व्यंजनों में इसका पाउडर इस्तेमाल किया जा रहा है, जो खाने में तीखापन लाता है।

इस कारण है इसकी कीमत ज्यादा
यह मिर्च पेरु के बाहर न मिलके के कारण मंहगी है। इसके अलावा वहीं इसके बीज ऑनलाइन खरीदने के लिए भी आपको मुश्किल से ही कोई विक्रेता मिलेगा। और मिल भी गया तो इसके बीज की कीमत भी लाखों में है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement