Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Kitchen Hacks: अंडे उबालते समय फट जाते हैं? परफेक्ट पकाने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप्स

Kitchen Hacks: अंडे उबालते समय फट जाते हैं? परफेक्ट पकाने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप्स

अक्सर अंडे उबालते समय ये टूट जाते हैं या फिर काफी टाइट हो जाते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने कर आप परफेक्ट तरीके से अंडा उबाल सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 21, 2021 14:52 IST
eggs
Image Source : INSTAGRAM/33HEALTH अंडा 

प्रोटीन से भरपूर अंडे को बहुत से लोग डाइट में नियमित रूप से लेना पसंद करते हैं। सबसे ज्यादा ब्रेकफास्‍ट में लोग अंडा उबाल कर खाते हैं। इसके अलावा लंच या डिनर में एग करी बनाने के लिए भी अंडों को उबालने की जरूरत होती है। अंडा उबालने में मेहनत तो नहीं लगती है पर अक्सर ऐसी गलतियां तो जाती हैं जिससे अंडे या तो टूट जाते हैं या फिर टाइट हो जाते हैं। ऐसे में खाना बनाने और खाने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। तो आइए हम यहां आपको कुछ ऐसे Kitchen Hacks  बताते हैं जिसे अपनाकर आपके अंडे कभी नहीं टूटेंगे और इनका छिलका भी आसानी से उतर जाएगा। 

Kitchen Hacks: सावन के व्रत में खाएं हेल्दी-टेस्टी साबूदाना खिचड़ी, इस ट्रिक से एकदम खिली-खिली बनेगी

परफेक्ट तरीके से अंडा उबालने के लिए ध्यान में रखें ये 7 आसान स्टेप्स 

स्टेप 1: फ्रिज में रखे अंडे को उबालने से 10 मिनट पहले निकाल कर नॉर्मल टेपरेचर में रखें। इसके बाद किसी पैन में पानी गर्म होने के लिए गैस पर चढाएं। 

स्‍टेप 2: पानी में एक चम्‍मच नमक डालें और उबाल आने का वेट करें। ऐसा करने से अंडों के छिलके उतारने में आसानी होती है।

स्‍टेप 3: पानी में एक उबाल आने के बाद, आंच धीमी कर दें। फिर बड़े चम्‍मच की मदद से धीरे धीरे एक एक अंडे को पानी में डालें। 

स्‍टेप 4: ध्‍यान रहे पानी में सारे अंडे डूबे हुए हों। आंच मीडियम रखें और हार्ड ब्‍वॉयल अंडे के लिए कम से कम 10 मिनट तक अंडों को उबालें। 

स्‍टेप 5: गैस बर्नर को बंद करने के बाद पैन को ढंक कर करीब 10 से 12 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। 

स्‍टेप 6: अंडा जब छीलना हो तो इसे आइस वॉटर में डालें और छिलते जाएं। अंडे आसानी से छिल जाएंगे। 

स्‍टेप 7: अगर आपको सॉफ्ट एग पसंद है तो आप अंडों को छह मिनट उबालें, अगर नॉर्मल कुक एग पसंद हो तो 10 मिनट और अगर हार्ड ब्‍वॉयल एग पसंद है तो 16 मिनट उबालें। 

Kitchen Hacks: सॉफ्ट और खिला-खिला पोहा क्यों नहीं बन पाता, कहां होती है गलती, जानें आसान रेसिपी

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-

 Kitchen Hacks: सब्जी में हो गया है ज्यादा मिर्च, घबराएं नहीं तीखापन कम करने के लिए अपनाएं ये शानदार ट्रिक्स

ब्रेड खाकर फेंक देते हैं किनारे वाला हिस्सा तो न दोहराएं ये गलती, इस तरह इस्तेमाल कर बढ़ाएं डिशेज का स्वाद

Recipe: सब्जी की पतली ग्रेवी को गाढ़ा कर देंगे ये टिप्स, सीखें रेस्टोरेंट स्टाइल गाढ़ी ग्रेवी बनाने की रेसिपी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement