Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Kitchen Hacks: घर पर इस तरह बनाएं रेस्टोरेंट जैसा सिरके वाला प्याज, हफ्तों तक नहीं होगा खराब

Kitchen Hacks: घर पर इस तरह बनाएं रेस्टोरेंट जैसा सिरके वाला प्याज, हफ्तों तक नहीं होगा खराब

भोजन के साथ अचार, पापड़ या सलाद खाएं तो खाने का स्वाद बेहतर हो जाता है।  बहुत से लोग खाने के साथ सिरके वाला प्याज खाना पसंद करते हैं, आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: September 10, 2021 21:36 IST
vinegar onion - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/WHISKAFFAIR सिरका वाली प्याज

आप सब कभी न कभी अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ खाना खाने किसी रेस्टोरेंट में जरूर गए होंगे। इस दौरान आपने गौर किया होगा कि खाने के साथ अचार, पापड़ और सिरके वाले प्याज जरूर सर्व किया जाता है। इससे खाने का स्वाद और मजा दोनों बढ़ जाता है। साथ ही इसका सेवन करने से डाइजेशन भी अच्छा रहता है। अगर आपको भी सिरके वाले प्याज पसंद हैं, तो आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका जिससे सिरके वाला प्याज आसानी से बन जाएगा। साथ ही अगर आप इसे स्टोर करके रखते हैं तो ये हफ्तों तक खाने लायक रहेगा।  

Kitchen Hacks: किचन की चिमनी पर लगे तेल और गंदगी को साफ करने में होती है कठिनाई? जानें 4 सिंपल तरीके

सिरका वाला प्याज बनाने से पहले जान लें ये बातें- 

बेबी अनियन्स का इस्तेमाल करें

अगर आपको रेस्टोरेंट जैसे सिरके वाले प्याज बनाने हैं तो इसके लिए बेबी अनियन्स का इस्तेमाल करना सही रहेगा। प्याज जितना छोटा होगा स्वाद में उतना ही अच्छा होगा।

प्याज में इस तरह कट लगाएं

सिरके वाले प्याज तैयार करने के लिए ऐसा कट लगाना है, जिससे वो जुड़ा भी रहे और उसके चार हिस्से भी हो जाएं। आपको प्याज के जड़ वाला हिस्सा हटा देना है। इस प्याज को आप चीनी मिट्टी के बर्तन या फिर कांच के बर्तन में रख लें। इससे देखने में भी अच्छा लगेगा। 

सिरका वाले प्याज बनाने की रेसिपी 

  • एक पैन में 1 चम्मच चीनी डालकर उसका कैरेमल तैयार कर लें। 
  • अब इसमें 1 कप पानी और डाल दें। इसके बाद 1 चम्मच साबुत काली मिर्च और 1 तेज पत्ता डालकर पानी को उबाल लें। इससे आपका सिरके वाला प्याज जल्दी खराब नहीं होगा और स्वाद भी बढ़ेगा। 
  • जिस जार में प्याज को रखना है उसमें हरी मिर्च के साथ 1 कप सादा पानी डाल दें। अगर आपको तीखा नहीं खाना है तो आप हरी मिर्च ना डालें।
  • 1 कप सफेद सिरका डालें। उसके ऊपर उबला हुआ पानी छानकर डाल दें। 
  • लाल रंग लाने के लिए आप इसमें चुकंदर के 2-4 टुकड़े डाल सकते हैं। इससे प्याज का रंग बहुत अच्छा लगेगा और स्वाद में भी कोई फर्क नहीं आएगा। 
  • इस प्याज को आप कांच के जार में डालकर अच्छी तरह बंद करके, फ्रिज में 1 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं। 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

Kitchen Hacks: फ्रिज में लगे धब्बे को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू तरीके, एकदम नया जैसा चमकने लगेगा

Recipe: थायराइड को कंट्रोल करने में मदद करेंगे नारियल के लड्डू, घर पर यूं बनाएं

Kitchen Hacks: हरी मटर को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, स्वाद भी रहेगा बरकरार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement