Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: दो मिनट में इस तरह बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सूजी उत्तपम, ये है रेसिपी

Recipe: दो मिनट में इस तरह बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सूजी उत्तपम, ये है रेसिपी

साउथ इंडियन डिशेज लोगों को बेहद पसंद आती हैं। इन्हीं व्यजंनों में एक है उत्पम, जिसे अक्सर लोग बाजार जाकर खाते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 29, 2019 7:47 IST
हेल्दी सूजी उत्पम- India TV Hindi
हेल्दी सूजी उत्पम

साउथ इंडियन डिशेज लोगों को बेहद पसंद आती हैं। इन्हीं व्यजंनों में एक है उत्पम, जिसे अक्सर लोग बाजार जाकर खाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर ही एक हेल्दी और झटपट उत्पम तैयार कर सकते हैं। सूजी की मदद से बनने वाला यह उत्पम खाने में जितना लजीज होता है, उतना ही जल्दी बन जाता है। साथ ही काफी हेल्दी भी होता है तो पूरा परिवार इसका बेहद आसानी से लुत्फ उठा सकते हैं− 

विधि− सूजी उत्पम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक कप सूजी लेकर उसमें स्वादानुसार नमक, जीरा व एक पैकेट ईनो डालें। ईनो का इस्तेमाल करने से उत्पम एकदम बाजार की हल्का व साफ्ट बनता है। अब इसमें दो बड़े चम्मच दही डालें और सभी सामग्री को मिक्स करें और फिर थोड़ा−थोड़ा पानी डालते हुए एक बैटर तैयार करें। ध्यान रखें कि आपका बैटर उत्पम के बैटर की तरह की होना चाहिए। 

 
इसके बाद एक पैन लेकर उसमें थोड़ा सा उत्पम बैटर लेकर फैलाएं। अब इस बैटर के ऊपर आप इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च व बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालें। अब इसे अपने हाथों की मदद से हल्का दबाएं ताकि मसाले व सामग्री का स्वाद उत्पम खाते समय आ सके। अब इसमें 5 से दस सेंकड के लिए पकाएं और फिर इसके ऊपर थोड़ा सा ऑयल डालें। 

इसके बाद पैन के ऊपर लिड लगाकर दस सेंकड के लिए ढंककर हाई फ्लेम में पका दें ताकि यह नीचे से अच्छे तरीक से पक सके। अब इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी इसी तरह सेकें।
 
कुछ ही देर में उत्पम दोनों तरफ से पक जाएगा। आपका आटा उत्पम खाने के लिए तैयार है। बस इसे प्लेट में निकालें और अपनी मनपसंद चटनी या सांभर के साथ खाएं। यह नाश्ते के लिए अच्छा ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:

वजन करना चाहते है कंट्रोल, तो पत्ता गोभी सूप को करें अपनी डाइट में शामिल

रोजाना पिएं नारियल पानी, बिना जिम गए 10 किलो वजन हो जाएगा कम, जानिए कैस

डायबिटीज पीड़ित अपना वजन कंट्रोल करके आसानी से पा सकता है हार्ट अटैक के खतरे से निजात: स्टडी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement