कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। ऐसे में अगर आप इन बैक्टीरिया और संक्रमण से बचना हैं तो खुद की इम्यूनिटी को तेजी से बूस्ट करना जरूरी है। इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आयुर्वेद में कई तरह के मसालों के बारे में बताया है। किचन में मौजूद इन मसालों से मिलकर बनी चाय आपको कइई रोगों से लड़ने में मदद करेगी। जानिए इसे बनाने की सिंपल विधि।
मसाला टी बनाने के लिए सामग्री 1
- एक चम्मच सौंफ
- 1 चम्मच जीरा
- आधा चम्मच काली मिर्च दरदरा
- 1 दालचीनी की छड़ी
- 3-4 साबुत इलायची की फली
- 1 चम्मच अजवाइन
इन सभी मसालों को लकड़ी या चीनी मिट्टी के पेस्टल का इस्तेमाल करके पीस लें। मसालों को पीसने का यह पुराना ढंग स्वाद और तेल छोड़ने में मदद करता है। इसे आप अधिक मात्रा में पीस कर एयर टाइट कंटेनर में भी रख सकते हैं।
आयुर्वेदिक चीजों से बनी ये स्पेशल चाय, इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ सर्दी-जुकाम से रखेगी कोसों दूर
मसाला टी बनाने के लिए सामग्री 2:
- आधा इंच अदरक कटा हुआ
- एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
- दो चम्मच असम चाय की पत्तियां
- दो चम्मच शहद या गुड़।
- एक लीटर लो वाला दूध (वैकल्पिक विकल्प - बादाम दूध)
- डेढ़ कप पानी
Recipe: कोरोना से बचने के लिए रोजाना पिएं एक गिलास पंचामृत, इम्यूनिटी करेगा बूस्ट, बनाने का ये है तरीका
ऐसे बनाएं मसाला टी
एक पैन में चाय की पत्तियों को छोड़कर सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह से धीमी आंच में उबाले। इसके बाद इसमें चाय की पत्तियों थोड़ी तेज आंच में 5-10 मिनट के लिए उबालें। अगर आप थोड़ी लाइट टी पानी चाहते हैं तो 5-6 मिनट उबालें और अगर आप स्ट्रांग टी पीते हैं तो 6-10 मिनट उबाले। इसके बाद इसे कप में छान लें और शहद या गुड़ डालकर सर्व करें।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
रात को सोने से पहले करें इस ड्रिंक का सेवन, तेजी से इम्यूनिटी होगी बूस्ट
तुलसी और काली मिर्च का ये काढ़ा कोरोना वायरस को रखेगा कोसों दूर, घर पर कैसे बनाएं
इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए करें ये योगासन, ऐसे बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा
Recipe सावन व्रत: व्रत में जरूर खाइए मखाने की खीर, एक बार खाया तो फिर जल्दी नहीं लगेगी भूख