रेसिपी डेस्क: आज के समय़ में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह खुद या फैमिली के लिए ठीक से समय निकल पाएं। इसी तरह घर परिवार की जिम्मेदारी के कारण या खुद ऑफिस जाने के लिए जल्दी-जल्दी तैयार होते है। साथ ही ब्रेकफास्ट बनाते है।
ये भी पढ़े-
- प्याज काटते समय नहीं बहेंगे आंसू, अपनाएं ये उपाय
- Recipe: ऐसे बनाएं पालक की टेस्टी कचौड़ी
- Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी कश्मीरी पनीर मसाला
भी चाहते है कि उनका ब्रेकफास्ट हेल्दी हो। उसके लिए सबसे पहले वह अंडा को चुनते है। सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद उबला अंडा होता है। सुबह-सुबह जल्दबाजी में हमारे पास इतना समय नहीं होता है कि हम आराम से इसे छिल पाएं। इसके लिए सभी अपनी-अपनी ट्रिक अपनाते है। लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे है। जिससे आप आसानी से अंडे का छिलका उतार सकते है। वो भी बिना समय गवाएं और बिना परेशानी के।
ऐसे करें
इसके लिए उबले हुए अंडे को एक गिलास में डाल दें और इसमें थोड़ा ठंडा पानी भर लें। इसके बाद इस गिलास को अपनी हथेलियों की सहायता से ढक लें। और इसे तेजी से हिलाएं। 15 बार हिलाने के बाद अंडे से आसानी से छिलका खुद ही निकल आएगा। बिना किसी
टेंशन के।
इस वीडियो को MicahMedia नामक अकाउंट से यू टयूब में अपलोड किया गया है।
देखे वीडियो-