Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Shahi Urad Dal Recipe: ऐसे घर पर बनाएं स्वादिष्ट उड़द की दाल

Shahi Urad Dal Recipe: ऐसे घर पर बनाएं स्वादिष्ट उड़द की दाल

अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल है तो इस विधि से एक बार बना कर देखें। यकीन मानिए आप इसके दाल के सबसे बड़े दीवाने हो जाएं। जानें शाही उड़द दाल बनाने का सिंपल तरीका।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 25, 2019 17:40 IST
Udal dal
Udal dal

Shahi Urad Dal Recipe: दाल में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स पाएं जाते है। जो कि आपके शरीर को फिट रखने के लिए सबसे अच्छा रास्ता है। आपने की तरह की दाल खाई होगी जैसे अरहर की दाल, मूंग की दाल, मसूर की दाल आदि या फिर उड़द की दाल। कई लोगों को उड़द की दाल पसंद नहीं होती है। अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल है तो इस विधि से एक बार बना कर देखें। यकीन मानिए आप इसके दाल के सबसे बड़े दीवाने हो जाएं। जानें शाही उड़द दाल बनाने का सिंपल तरीका।

शादी उड़द दाल बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप चिकला उड़द दाल
  • 1 मीडयम साइड का कटा हुआ टमाटर
  • आधा कप दूध
  • 1 टीस्पून हल्दी
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • आधा टीस्पून लहसुन-अदरक पेस्ट
  • 1-2 कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 तेज पत्ता
  • 2 हरी इलायची
  • स्वादानुसार नमक

 

  • तड़का के लिए सामग्री
  • 2 टीस्पून घी
  • 1 टीस्पून जीरा
  • बादा कटे हुए

ऐसे बनाएं शाही उड़द दाल

सबसे पहले दाल को लेकर साफ कर लें और इसे 4-5 घंटे पानी में भिगो दें आप चाहे तो रातभर भिगोकर रख सकते है। दूसरे दिन आप देखेगें कि दाल के छिलके निकल रहे है। उन्हें आसारम से पूरी दाल से हटा लें। इसके बाद फिर इसे धो लें।

अब एक प्रेशर कुकर में दाल, तेज पत्ता, टमाटर, लहसुन-अदरक पेस्ट, हरा मिर्च, स्वादानुसार नमक, मिल्क, दूध, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और 2 कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे गैस में रखकर कम से कम 3 सीटी लगाएं। इसके बाद धीमे में ढक्कन खोलकर देख लें कि पक गई है कि नहीं।

ऐसे लगाएं तड़का
एक डीप पैन में घी डालकर गर्म करें। जब वो गर्म हो जाएं जो इसमें बादाम डालकर हल्का ब्राउन होने तक भुन लें। इसके बाद इसमें जीरा, प्याज डालकर धीमी आंच में भून लें। इसके बाद इसमें दाल डाल दें। आपकी शाही उड़द की दाल बनकर तैयार है।

Cripsy Lotus Stem Recipe: चाइनीज स्टाइल में ऐसे बनाएं कमल ककड़ी का पार्टी स्नैक्स

जानिए आखिर क्यों है केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला?

Recipe: गर्मियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट है फ्रूट सलाद, जानें इसे बनाने की विधि

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement