Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: घर पर यूं बनाएं अर्थराइटिस सहित अन्य रोगों से लड़ने वाली एलोवेरा की सब्जी

Recipe: घर पर यूं बनाएं अर्थराइटिस सहित अन्य रोगों से लड़ने वाली एलोवेरा की सब्जी

जोड़ों को मजबूत बनाने के लिए ऐसे बनाएं एलोवेरा की सब्जी।

Written by: India TV Health Desk
Published : November 23, 2021 10:36 IST
How to make aloe vera ki sabzi
Image Source : FREEPIK.COM How to make aloe vera ki sabzi 

Highlights

  • एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।
  • सुंदरता के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद एलोवेरा
  • आयुर्वेद में एलोवेरा का बहुत अधिक महत्व

एलोवेरा सौंदर्य के साथ-साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल कंट्रोल करने के साथ-साथ इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है। ऐलोवेरा के जूस के अलावा आप इसकी सब्जी का सेवन करना फायदेमंद होगा। 

स्वामी रामदेव के मुताबिक एलोवेरा में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ जोड़ों के दर्द, सूजन और अकड़न को भी कम करने में मदद करता है।  जानिए स्वामी रामदेव से कैसे बनाएं एलोवेरा की सब्जी।   

सर्दियों में गोंद के लड्डू रखेंगे हर बीमारी से दूर, घर पर यूं बनाएं

एलोवेरा की सब्जी बनाने के लिए सामग्री

  1. 200 ग्राम  एलोवेरा का पल्प
  2. 2 चम्मच गाय का घी
  3. आधा चम्मच जीरा 
  4. 10 ग्राम कच्ची हल्दी पाउडर बारीक कटी हुई
  5. स्वादानुसार सेंधा नमक
  6. 20 ग्राम अंकुरित मेथी
  7. थोड़ी सी अजवाइनअजवाइन
  8. दो चुटकी हींग

Recipe: तीखी-मीठी अदरक की बर्फी खाने से दूर रहेगा सर्दी-जुकाम और संक्रमण, बनाने में है बेहद आसान

ऐसे बनाएं एलोवेरा की सब्जी

एक पैन में घी डालकर गर्म करें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा जीरा, अजवाइन, एक चुटकी हींग डाल दें। इसके बाद इसमें कच्ची हल्दी डालकर फ्राई करें। फिर इसमें एलोवेरा पल्प डालकर धीमी आंच में पका लें और फिर नमक डालकर अच्छे से मिला लें। करीब 7-8 मिनट इसे पकने दें। अगर आपको एलोवेरा पल्प के अलग-अलग पीस करने हैं तो इसमें नींबू का रस डाल दें। आपकी टेस्टी एलोवेरा की सब्जी बनकर तैयार है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement