अधिकतर हम कुकीज या तो बाजार से खरीद लाते हैं या फिर ओवन में झट से बना लेते हैं। लेकिन जिनके पास ओवन नहीं हैं उन्हें समझ में नहीं आता है कि वह कैसे घर में टेस्टी कुकीज बना सकते हैं। बेसन और मैदा की मजेदार कुकीज हर किसी को पंसद होती है। इसे आप बिना ओवन भी आसानी से घर में बना सकते हैं और यह उतनी ही टेस्टी बनती है जितना ओवन में बनीं हुई कुकीज। फिर देर किस बात की घर में यूं बनाएं टेस्टी बेसन की कुकीज।
बेसन कुकीज बनाने के लिए सामग्री
- एक कप मैदा
- आधा कप बेसन
- आधा कप चीनी पाउडर
- आधा कप रिफाइंड ऑयल या घी
- 2 चम्मच दूध
घर में न हो बनाने के लिए कोई भी सब्जी तो तुरंत बनाइए अचारी मिर्च, लगेंगे सिर्फ 10 मिनट
ऐसे बनाएं बेसन कुकीज
सबसे पहले एक बाउल में रिफाइंड ऑयल या घी और चीनी डालकर अच्छी तरीके से मिक्सर का इस्तेमाल करके मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे बेसन डालते हुए मिलाते रहें। इसके बाद इसमें आधा मैदा डाल दें और बराबर मिलाते रहें। अब इसमें पूरा मैदा डालकर हाथों की मदद से मसल-मसल करके आराम से गूंथ लें। अब इसमें दूध डालकर अच्छी तरह से मसल लें। अब एक पैन में अंदर स्टैंड रखकर धीमी आंच में 10 मिनट प्रिहीट कर लें। इसके बाद एक प्लेट में घी लगाकर बेसन से की छोटी-छोटी लोई बनाकर कुकीज का आकार देते हुए इसमें रख दें। इसके बाद इसे सावधानी पूर्वक पैन के अंदर रख दें और ऊपर से ढक्कन बंद कर दें। अब इसे धीमी आंच में 10-15 मिनट पकने दें। 15 मिनट बाद ढक्कन हटाकर देख लें कि कुकीज बेक हुई है कि नहीं। अगर हो गई है तो आराम से प्लेट को बाहर निकाल लें। आपकी गर्मा-गर्म कुकीज बनकर तैयार है।
घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल सॉफ्ट पकौड़े वाली कढ़ी, ये रही पूरी Recipe
दुबले लोगों को कुछ ही दिन में हष्ट पुष्ट बना देगा ये शेक, ये रहा बनाने का तरीका
घर पर बनाइए बूंदी के टेस्टी लड्डू, भगवान को भोग लगाइए, परिवार वाले भी होंगे खुश
बच्चों के लिए घर पर बनाएं वेज आलू टिक्की बर्गर, पढ़ें पूरी रेसिपी
घर पर मलाई से घी निकालने का आसान तरीका, यूं निकलेगा दानेदार शुद्ध घी