Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. चाहती हैं बच्चे का लंच बॉक्स स्कूल से आए बिल्कुल खाली, भेजें बनाकर ये जायकेदार डिश

चाहती हैं बच्चे का लंच बॉक्स स्कूल से आए बिल्कुल खाली, भेजें बनाकर ये जायकेदार डिश

अगर आपका बच्चा स्कूल से लंच फिनिश करके नही आता है तो उसे यह जायकेदार डिश स्कूल टिफिन में भेजे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: August 27, 2019 13:28 IST
Oats besan chilla recipe- India TV Hindi
Oats besan chilla recipe

आजकल के बच्चों को सब्जियां खाना पसंद नहीं होता है। वह इन पोषक तत्वों से भरी चीजों को खाने में नाक-मुंह बनाते हैं। मगर बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए उनके पोषण तत्वों का सेवन कराना जरुरी होता है। बच्चों को लंच बॉक्स में उनका फेवरेट खाना ना दिया जाए तो वह वापिस ले आते हैं। मगर अब इन पोषक तत्वों से संपूर्ण चीजों को बच्चों के मुताबिक बनाकर भेजा जाए तो आपका काम भी हो जाएगा और बच्चा इसे खुशी-खुशी खा भी लेगा। बच्चों को पिज्जा पसंद होता है। आप ओट्स बेसन चीला को पिज्जा की तरह बनाकर दे सकती हैं।आइए आपको ओट्स बेसन चीला की रेसिपी बताते हैं।

ओट्स बेसन चीला की रेसिपी:

इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसे बनाने के लिए आपको आधा कप ओट्स, एक तिहाई कप बेसन, एक चौथाई कप कद्दूकस की गाजर, आधा कप बारीक कटा टमाटर, आधा कप बारीक कटी हुई पालक, 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 1 छोटा चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक, नमक स्वादानुसार और 1 कप पानी।

इसे बनाने के लिए ओट्स को थोड़ा पीस लें। अब इसमें बेसन मिला लें। इसके बाद सारी बारीक कटी सब्जियां और पानी मिलाकर घोल बना लें।

अब इस घोल को गरम तवे पर डालकर तेल लगाकर दोनों तरफ से फ्राई कर लें।

इसे सॉस के साथ बच्चों को स्कूल के लंच बॉक्स में दें।

Also Read:

Chinese Sweet Corn Soup Recipe: घर पर यूं बनाएं रेस्टोरेंट जैसा कॉर्न सूप

Mug Cake Recipe: घर पर ही ऐसे 10 मिनट में बनाएं Vegan Chocolate Mug Cake

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement