Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाए है 'बेसन के अप्पे', ये है रेसिपी

Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाए है 'बेसन के अप्पे', ये है रेसिपी

Besan ke Appe: सुबह का नाश्ता हो या फिर बच्चो का लंच बॉक्स सिर्फ 10 मिनट मे बनाएं बिना तेल का ये मजेदार नाश्ता 'बेसन के आप्पे'

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 03, 2019 7:36 IST
बेसन के अप्पे
बेसन के अप्पे

Besan ke Appe: सुबह का नाश्ता हो या फिर बच्चो का लंच बॉक्स सिर्फ 10 मिनट मे बनाएं बिना तेल का ये मजेदार नाश्ता 'बेसन के आप्पे'। ब्रेकफास्ट में बनाने वाली यह बहुत ही हेल्दी रेसिपी है सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें जरा भी तेल का इस्तेमाल नहीं होता है। जिन्हें खाने में तेल पसंद नहीं है वह आराम से इसे सुबह के वक्त खा सकते हैं।

बेसन अप्पे बनाने की सामग्री

1/2 कप बेसन

1 मध्यम आकार का प्याज कटा हुआ

1 मध्यम आकार का टमाटर कटा हुआ

2 हरी मिर्च कटी हुई

3-4 लहसुन की कलियां कटी हुई

1/2 टी स्पून जीरा

1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर

1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा

1/2टीस्पून ईनो फ्रुटसाल्ट

नमक स्वाद अनुसार

तेल अप्पे सेंकने के लिए

बेसन अप्पे बनाने की विधि 
बेसन में पानी मिलाकर गाढा घोल बनाकर चम्मच की सहायता से अच्छी तरह फेंट लें

कटे प्याज, टमाटर, हरीमिर्च, लहसुन, नमक,हल्दी पाउडर ,जीरा और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला कर दस मिनट ढंक कर रख दें

दस मिनट बाद अप्पे पैन को गरम करें और प्रत्येक खाने में थोडा़ थोडा़ तेल डालें

बेसन के घोल में ईनो फ्रूटसाल्ट मिलाकर चम्मच की सहायता से घोल अप्पे पैन में डालकर ढंक दें

दो मिनट बाद खोलकर सारे अप्पे उलट दें

उलट पलट कर दोनो तरफ सुनहरा सेंक लें

तैयार अप्पे गरमागरम टोमैटो केचप या धनिया चटनी के साथ सर्व करें

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement