Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. IPL में इन रेस्टोरेंट ने दिया सुपर से भी ऊपर वाला ऑफर, सिर्फ इतने रुपए में Beer और खाने का लुत्फ उठाइए

IPL में इन रेस्टोरेंट ने दिया सुपर से भी ऊपर वाला ऑफर, सिर्फ इतने रुपए में Beer और खाने का लुत्फ उठाइए

इधर आईपीएल शुरु होती है और उधर सभी लोग घर के अंदर पैक होकर टीवी के सामने बैठ जाते हैं। कहा जाता है कि आईपीएल में खेले गए एक-एक बॉल का अपना ही मजा होता है। हर बॉल पर लोगों की नजर टीकी रहती है। मैच को लेकर जितना भी कुछ कहा जाए कम लेकिन यहां हम बात करेंगे कैसे आप आईपीएल का मजा दोगुना कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 02, 2019 18:47 IST
आईपीएल
आईपीएल

इधर आईपीएल शुरु होती है और उधर सभी लोग घर के अंदर पैक होकर टीवी के सामने बैठ जाते हैं। कहा जाता है कि आईपीएल में खेले गए एक-एक बॉल का अपना ही मजा होता है। हर बॉल पर लोगों की नजर टीकी रहती है। मैच को लेकर जितना भी कुछ कहा जाए कम लेकिन यहां हम बात करेंगे कैसे आप आईपीएल का मजा दोगुना कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आईपीएल देखना पसंद है तो आपके लिए हम लाए है दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट के 'ऑफर'। ये कोई मामूली ऑफर नहीं है बल्कि ये सुपर से भी ऊपर वाला ऑफर है।

अनारदाना मॉर्डन किचन बार दिल्ली

अनारदाना मॉर्डन किचन बार दिल्ली

सबसे पहले हम शुरु करेंगे Anardana, Modern Kitchen & Bar (अनारदाना मॉर्डन किचन बार दिल्ली)

आईपीएल का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो 'अनरदाना मॉर्डन किचन बार' रेस्ट्रॉरेंट में अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट कर सकते हैं। यह दिल्ली के विकास मार्ग, हरगोविंद इनक्लेव में है। अनारदाना आईपीएल देखने वालों के लिए बेस्ट ऑफर लेकर आई है। 899 रुपए में एक बियर बकेट और भेज स्टाटर और 999 रुपए में आपको नॉनवेज स्टाटर और बियर मिलेंगे। भेज स्टाटर में गोभी टिक्का, स्पाइसी चिकन टिक्का मील जाएगा। यह कॉम्बो डील सिर्फ मैच के दौरान ही उपलब्ध है।

टाइम मशीन रेस्टोरेंट

टाइम मशीन रेस्टोरेंट

टाइम मशीन
टाइम मशीन रेस्टोरेंट आईपीएल के दौरान ऑफर दे रही है। यह रेस्टोरेंट गलेरिया मॉल नोएडा में स्थित है।

Punjabi by nature 2.0

Punjabi by nature 2.0

पंजाबी बाई नेचर 2.0
सोमवार से रविवार तक आप इस रेस्ट्रो में आप 599 रुपए में आप अनगिनत बियर पी सकते हैं साथ ही आपको स्टाटर भी फ्री मिलेगा। 999 रुपए में भी आपको स्पेशल ऑफर मिल जाएंगे। ये ऑफर सिर्फ मई तक उपलब्ध हैं। यह मल्टीपल आउटलेट दिल्ली में स्थित है।

pikkle restaurant

pikkle restaurant

पीकल रेस्टोरेंट
पीकल रेस्टोरेंट 1099 रुपए में बियर बकेट दे रही है। लेकिन यह ऑफर आईपीएल मैच देखने के दौैरान ही।

लैंटर्न रेस्टोरेंट

लैंटर्न रेस्टोरेंट

लैंटर्न रेस्टोरेंट
1099 रुपए में लैंटर्न अनलिमीटेड बियर और पिज्जा फी है। यह रेस्टोरेंट राजेंद्र नगर में स्थित है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement