नई दिल्ली: आज हम आपको डोरा केक रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह केक बच्चों का फेवरेट कार्टून कैरेक्टर 'डोरेमोन' को भी काफी पसंद है। सिर्फ इतना ही नहीं यह बच्चों के साथ- साथ बड़ों को भी काफी ज्यादा पसंद आएगा। आप इसे घर पर सिर्फ 15 मिनट में ही बनाकर बच्चों के टिफिन बॉक्स में रख सकते हैं। चाहे तो शाम के वक्त स्नैक्स के तौर पर भी बना सकते हैं। खाने में डोरा केक बहुत ही टेस्टी लगता है।
सामग्री
मैदा
चीनी
बेकिंग सोडा
बेकिंग पाउडर
मिल्क पाउडर
दूध
वेनिला एसेंस
ऑयल
न्यूट्रेला
इस तरह घर पर बनाएं डोरा केक
डोरा केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, चीनी और बेकिंग सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसमें आधा कप दूध, एक चम्मच शहद और 2 चम्मच मिल्क वेनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिला ले।जब केक का घोल बिलकुल तैयार हो जाए तो इसे नॉन स्टिक फ्राई पैन में थोड़ा सा तेल डालकर अच्छी तरह से पकाएं। एक से 2 मिनट तक इसे अच्छे तरीके से पकाने के बाद इसे ठंडा करें
अब इसे भरने के लिए दो केक को लें और इसके ऊपर चॉकलेट सिरप फैला दें।
ये भी पढ़ें:
चाहती हैं बच्चे का लंच बॉक्स स्कूल से आए बिल्कुल खाली, भेजें बनाकर ये जायकेदार डिश
रोजाना करें 1 गिलास इस ड्रिंक का सेवन और रातों-रात हो जाएगा 2-3 किलो वजन कम