कांच के बल्ब या बर्तन को करे फर्श से साफ
आमतौर पर कांट का बल्ब या बर्तन टूटकर जमीन पर घिर जाते है और झाड़ू के बाद भी नही निकल पाते। जिसके कारण जब आप नंगे पैर घूमते है तो वो आपके पैर में लग जाते है। जिससे आपको समस्या होती है। इससे निजात पाने के लिए आप झाड़ू लगाने के बाद आलू के छिलको को फर्श पर रगड़े । इससे कांच के वो छूटे हुए टुकड़े आलू के छिलके में चिपक जाएंगे। ऐसे में आपको झाड़ू लगाने के बाद आपको नंगे पैर फर्श पर चलने में डर नही लगेगा।
ये भी पढ़े