Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Deepveer wedding reception: मेन्यू में शामिल किये गए थे खाने के खास आईटम, आप भी देखें वीडियो

Deepveer wedding reception: मेन्यू में शामिल किये गए थे खाने के खास आईटम, आप भी देखें वीडियो

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने कल रात मुंबई में अपनी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी। इस वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पॉवर कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों स्टार ने अबू-जानी-संदीप खोसला और रोहित बहल के डिजाइन किये हुए आउटफिट में नजर आएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : November 29, 2018 8:16 IST
deepika padukone and ranveer singh
deepika padukone and ranveer singh

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने कल रात मुंबई में अपनी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी। इस वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पॉवर कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों स्टार ने अबू-जानी-संदीप खोसला और रोहित बहल के डिजाइन किये हुए आउटफिट में नजर आएं। दीपिका पादिकोण ऑफ व्हाइट चिकनकारी लहंगा में नजर आईं, उस पर गोल्डन कलर की कारीगरी कि हुई थी। साथ इस लहंगे के साथ दीपिका ने अपनी सिर से एक लंबा दुपट्टा लिया था। सिर्फ इतना ही नहीं इस ड्रेस के साथ दीपिका ने गोल्ड और पर्ल का हेवी नेकलेस पहना था साथ ही कान में बड़ी सी चांद बली इयरिग्स पहनी हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ रणवीर ने रोहित बहल का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था साथ ही दीपिका-रणवीर ने लंबी सी सॉल ली थी।

दीपिका की शादी, पार्टी, ज्वेलरी, ड्रेस के बारे में तो बता चुके हैं अब आपको रिसेप्शन के मेन्यू से जुड़ी कुछ खास बाते बताएंगे। इस रिसेप्शन पार्टी का वेन्यू काफी खास था पूरे होटल को व्हाइट लीली से सजाया गया था और बैकग्राउंड में ग्रीन कलर रखा गया था। इस खास पार्टी में मेन्यू भी काफी खास था और खास चीजों को शामिल किया गया। दैसे क्रीम रोम, स्नो फेलेक्स, रसमलाई एंड प्रेस्ट्री। दोनों स्टार ने मीडिया टूडे से भी अपनी खास दोस्तों को भी आमंत्रित किया था।

ranveer singh and deepika padukone menu

ranveer singh and deepika padukone menu

आपको बता दें कि ये पॉवर कपल ने 14 एंड 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की। दोनों एक दूसरे को 6 साल से डेट कर रहे थे। यह वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में फैमिली के बेहद खास लोगों को बुलाया गया था।

साथ ही आपको ये भी बताते चले कि 1 दिसंबर को एक बार और रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। यह पार्टी खासकर रणवीर-दीपिका के बॉलीवुड दोस्तों के लिए रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में 1000 हजार लोगों को इन्वाइट किया गया है जिसमें से करीना कपूर, करिश्मा कपूर आ रही हैं। साथ ही अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, इशाबेल कैफ, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली, नील नितीन मुकेश, मनीषा कोइराला के साथ-साथ दूसरे दिग्गज स्टार भी शामिल हो सकते हैं।

1 दिसंबर को है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए दीपिका-रणवीर का ग्रैंड रिसेप्शन, कल नहीं दिखा कोई सितारा

दीपिका पादुकोण ने पहनी गोल्डन-व्हाइट कॉम्बिनेशन की साड़ी, ये एक्ट्रेस भी पहन चुकी है अपनी शादी सेरेमनी में

#DeepVeer Mumbai Reception: खूबसूरत गोल्डन व्हाइट साड़ी में नजर आई दीपिका पादुकोण, एक टक देखते रह गए रणवीर सिंह

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement