रेसिपी डेस्क: जब सुबह बच्चों का टिफिन पैक करने की बात आती है तो हमें समझ नहीं आता है कि हम क्या पैक करें। जिससे कि वह खा लें वापस पूरा भरा हुआ टिफिन न लाएं। हर बच्चा चहता है कि उसे रोजाना कुछ नया खाने को मिलें।
आज के समय में बच्चों को जंक फूड ज्यादा पसंद है। ऐसे में आप कुछ हेल्दी बनाना चाहती है। जिससे कि वह आराम से खा लें। तो फिर ट्राई करें चॉकलेट सैंडविच। जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है। (रोजाना करें इन Yummy Vegetable Soup का सेवन, सिर्फ 7 दिन में पाएं पेट की चर्बी से हमेशा के लिए निजात )
चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- 8 स्लाइड ब्रेड
- 2 चम्मच बटर या घी
- 1 चुटकी दालचीनी
- चॉकलेट चिप्स या चॉप्ड चॉप
- 2 चम्मच चॉकलेट सिरम
- बादाम
- Nutella
ऐसे बनाएं चॉकलेट सैंडविच
- सबसे पहले ब्रेड के चारों ओर से काटकर किनारे निकाल लें और इसमें एक साइड बटर या घी लगाएं।
- अब ब्रेड के अंदर साइड में चॉकलेट, नट्स, दासलीनी, चॉकलेट सीरम डाल दें। अब ऊपर से एक ब्रेड बंद करके बटर लगा लें।
- इसे आप टोस्टर पर रख दें। अगर टोस्टर नहीं है तो आप धीमी आंच में तवा में थोड़ा सा घी डालकर सेंक सकते है।