Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. Recipe: इस वीकेंड बनाएं ठेले वाली चटपटी चाट मटर, घर बैठे-बैठे मिल जाएगा स्ट्रीट फूड का मजा

Recipe: इस वीकेंड बनाएं ठेले वाली चटपटी चाट मटर, घर बैठे-बैठे मिल जाएगा स्ट्रीट फूड का मजा

अगर आप वीकेंड में कुछ चटपटा और फटाफट बनाने वाली रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो ये डिश सिर्फ और सिर्फ आपके लिए हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 29, 2020 8:25 IST
Chaat Matar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/YUMMYWHIFFS Chaat Matar

वीकेंड आते ही बस ऐसा लगता है कि किचन में जाओ और वो सब खा लो जितने स्वाद पांच दिन मन में हिलोरे मारते हैं। ऐसे इसलिए क्योंकि वीकेंड पर उन सब स्वाद को एक-एक करके साकार रूप देने के बस यही दो दिन होते हैं। ऐसे में अगर आप वीकेंड में कुछ चटपटा और फटाफट बनाने वाली रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो ये डिश सिर्फ और सिर्फ आपके लिए हैं। ये डिश चाट मटर है। जिसे आपने अक्सर चाट के ठेले पर आंच पर भुनते हुए देखा होगा। इस चटपटी चाट को आप नाश्ते में भी खा सकते हैं। इसका स्वाद बहुत जबरदस्त होता है और बनाना भी बहुत आसान है। जानिए ठेले पर मिलने वाली चटपटी चाट बनाने की आसान सी रेसिपी...

ठेले वाली चाट मटर बनाने के लिए जरूरी चीजें

चाट मटर उबली हुई
हरी मिर्च
महीन कटा प्याज
महीन कटी हरी धनिया
धनिया पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
गरम मसाला
आमचूर पाउडर
जीरा भूनकर कुटा हुआ
काला नमक
सफेद नमक
नींबू
रिफाइंड

बनाने की विधि- सबसे पहले चाट मटर को रातभर पानी में भिगो दें। चाट मटर कितने लोगों के लिए बनानी है उसी आधार पर भिगोएं। रातभर भीगी मटर को अगले दिन कूकर में थोड़ा पानी और नमक डालकर उबाल लें। ध्यान रहे कि चाट मटर थोड़ी ज्यादा उबली हो, तभी ये टेस्ट में स्वादिष्ट लगेगी। चाट मटर उबालने के बाद अब कढ़ाई में दो चम्मच रिफाइंड डालें।

इसमें अब कटी हुई हरी मिर्च, डेढ़ चम्मच धनिया पाउडर, आधा चम्मच लाल मिर्च, डेढ़ चम्मच आमचूर पाउडर, आधा चम्मच गरम मसाला, एक चम्मच जीरा भुना हुआ कूटकर डाल दें। इसके बाद इसमें सफेद और काला नमक स्वादानुसार मिला दें। अब इसे अच्छे से करीब 10 मिनट तक भूनिए। इस दौरान आप कंछुली को थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहे ताकि मटर नीचे न लग जाए। इसे भूनते वक्त आप थोड़ा पानी मिला दीजिए। पानी मिलाने से ये बहुत ज्यादा सूखी नहीं होगी। 

मटर को कितना गीला रखना है ये आप पर निर्भर करता है। मटर का पानी जितना सुखाना हो सुखा लें। इसके बाद आंच बंद करके मटर को प्लेट में निकाल लें। अब इस मटर में कटा हुआ हरा धनिया और प्याज डाल दें। इसके साथ ही ऊपर से नींबू का रस भी डाल दें। आपकी चटपटी चाट मटर खाने के लिए एकदम तैयार है। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Recipe: नाश्ते में कुछ खाना है हल्का और टेस्टी तो बनाएं झालमुड़ी, ये है बनाने का इंस्टेंट तरीका

Recipe: नाश्ते में बनाएं ये स्टफ्ड मूंगदाल अप्पे, स्वाद के साथ-साथ मिलेगा भरपूर प्रोटीन

Recipe: संडे के दिन घर पर बनाएं बच्चों और बड़ों का फेवरेट वाइट सॉस पास्ता, अपनाएं ये तरीका मिलेगा रेस्टोरेंट वाला स्वाद

Recipe: इस आसान तरीके से घर पर बनाएं ओट्स-सब्जी कटलेट, स्वाद के साथ-साथ पौष्टिक भी

Recipe: प्लेन इडली नहीं अब घर पर बनाइए ये स्टफ्ड इडली बॉम्ब, टेस्ट होगा ऐसा बनाएंगे बार-बार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement