तुला राशि: तुला राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा पराक्रम भाव में शनि के साथ रहेंगें। पराक्रम भाव में विषयोग होने के प्रोफेशनल लाइफ में आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। कार्यस्थल पर कामकाज में सावधानी रखें। आपकी उपलब्धियों से किसी प्रतिद्वंदी को आपत्ति हो सकती है जो कि आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने के इंतजार में हो सकता है। बेहतर रहेगा आप अपने काम पर फोकस रखें और किसी तरह से खामियां निकालने का अवसर अपने आलोचकों के लिये न छोड़ें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से सुख भाव में केतु के साथ रहेंगें आपकी सेहत अच्छी रहेगी लेकिन माता के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा पंचम भाव में मंगल के साथ होंगे। रोमांटिक लाइफ में वाद-विवाद बढ़ सकते हैं। लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रिश्तों में उतार-चढ़ाव भी जरुरी होते हैं इससे आप एक दूसरे के ओर अधिक करीब आ सकते हैं। अंतिम दिनों में छठे घर में चंद्रमा सेहत के प्रति सचेत रहने के संकेत कर रहे हैं। हालांकि इसी समय सूर्य का आपकी राशि से गोचर कर पराक्रम में शनि के जाना आपके लिये पराक्रम में वृद्धि के संकेत कर रहा है लेकिन इसके लिये आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में धन भाव में चंद्रमा शनि साथ रहेंगें। फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझकर लें। धन निवेश करने के इच्छुक हैं तो सप्ताह के शुरुआती दिनों में इससे बचें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा पराक्रम में केतु के साथ होंगे, इस समय आप किसी नये कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। प्रोफेशनली आपके लिये यह समय अच्छा है। आध्यात्मिक कार्यों की ओर भी आपका रूझान बढ़ सकता है। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा सुख भाव में मंगल के साथ रहेंगें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा पंचम भाव में रहेंगें। वीकेंड काफी रोमांटिक रहने के आसार हैं। पार्टनर के साथ फिल्म देखने का, पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं। अंतिम दिन ही सूर्य भी आपकी राशि से गोचर कर धन भाव में शनि के साथ चले जायेंगें। फाइनेंशियल कंडीशन सामान्य बनी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें। पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने में विलंब हो सकता है।