सिंह राशि
सप्ताह के आरंभ से ही आप आशावादी विचारधारा के धनी रहेंगे जिसका सुखद प्रभाव आप पर पूरे सप्ताह रहेगा| जीवन के हर स्तर पर मनवांछित परिणाम पा सकते हैं| आपके उच्च अधिकारी भी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे और इस कारण आपकी पदौन्नति के आसार भी बढ़ते है|
आपके लिए यह अति आवश्यक है कि आप अपने दायित्वों को पूरा करें ताकि आपको इसका लाभ अवश्य मिले| आर्थिक तौर से आपको आगाह किया जाता है कि आँख सम्बंधित रोग के चलते धन व्यय के आसार है| समय रहते ही इलाज़ करवाएं| इस दौरान धनहानि के योग भी बन रहे है इसलिए व्यापारियों को हर कदम फूँक-फूँक कर लेना होगा|
कन्या राशि
यह सप्ताह आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में हो सकती है। दान-पुण्य करने के अवसर भी आपको इस हफ्ते मिलेंगें। ऐसे कार्य करने से आपको आंतरिक संतुष्टि मिल सकती है| करियर की बात करेंगें तो आप महसूस करेंगें कि आपकी प्रोफेशनल लाइफ में आप जिन चुनौतियों, जिन परेशानियों का सामना कर रहे थे उनमें आपको राहत मिल रही है।
इस सप्ताह आप ऐसे नए मित्र बनाएँगे जो भविष्य में आपको व्यक्तिगत और व्यवसायिक स्तर पर सहायता करेंगे| इस बात का विशेष ध्यान दें कि आप जाने-अनजाने में किसी भी प्रकार से अपने मित्रों की भावना को आहत ना करें| कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिये काफी शुभ रहने के आसार हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में