मिथुन राशि
हो सकता है इस समय आपका कोई करीबी, आपका कोई साथी मुश्किलों का सामना कर रहा है, प्रबल संभावनाएं हैं कि इस हफ्ते आपको अपने साथी की सहायता के लिये समय निकालना पड़े। हालांकि साथी की सहायता को लेकर आप कशमकश में भी रह सकते हैं लेकिन आपके लिये सलाह है कि यदि आप अपने साथी के प्रति वफादार हैं तो साथी की परेशानी को हल्के मे न लें।
इस पूरे सप्ताह में लोगों से आपका मेल जोल बढ़ेगा हो सकता है इसी के प्रभाव में आकर आपकी सोच आपके नज़रिये में भी कुछ परिवर्तन आयें। परिवार के लिए आपका किया गया छोटा कार्य भी उन्हें खुशी प्रदान करेगा।
कर्क राशि
इस सप्ताह आपके जीवन में एक अलग उत्साह रहेगा| इस पूरे सप्ताह आप जोश से भरपूर रहेंगे और आपके जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में रौनक रहेगी| रोमांटिक स्तर पर भी यह समय आपके लिए आनंदमय रहेगा| साथी से प्रेम और स्नेह की अपेक्षा कर सकते है किन्तु उनकी इच्छाओं का भी ख्याल रखें|
करियर में भी बेहतरी आएगी और आपका प्रदर्शन प्रशंसनीय रहेगा| हालाँकि स्वास्थय को लेकर आप को सतर्क रहना होगा| आपको आँख या कान की परेशानी हो सकती है| इस सप्ताह केवल इसी स्तर पर आपको सावधान रहने की ज़रुरत है| इसके अलावा आर्थिक स्थिरता में धन का प्रबल योग है किन्तु आपके खर्चें भी बढ़ेंगे| कुलमिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा|
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में