तुला राशि: यह सप्ताह आपके लिये काफी सारी व्यस्तताएं लेकर आ सकता है। निजी जीवन से लेकर कामकाजी जीवन तक आप पर चौतरफा दबाव पड़ सकते हैं। लेकिन कड़ी मेहनत और धैर्य से काम लेंगें तो आप इस मुश्किल को आसान बना सकते हैं। आपकी कामकाजी व्यस्तता के चलते अपने प्रियजन की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है लेकिन यदि आप अच्छे अपनी समस्या उनके सामने रखेंगें तो सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार हैं। व्यावसायिक रुप से आपको वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है हो सकता है आप अपनी फंसी पेमेंट को निकलवाने की जद्दोजहद में ही पूरा सप्ताह बिता दें। लेकिन सप्ताहांत पर तक समस्या का समाधान होने का भी अंदेशा है। अविवाहित प्रेमी जातक इस सप्ताह थोड़ा सावधान रहें साथी से मनमुटाव हो सकता है।
वृश्चिक राशि: यह सप्ताह सामाजिक रुप से आपकी सक्रियता को बढाने वाला साबित हो सकता है। पुराने मित्रों, संबंधियों या रिश्तेदारों से लंबे समय पश्चात कोई मुलाकात संभव हो सकती है। आपके जीवन में काफी सारे भावनात्मक पल इस सप्ताह आ सकते हैं। प्रेमी और प्रेम की चाहत रखने वाले जातकों के लिये भी यह सप्ताह कुछ खास हो सकता है अपने खास साथी से मुलाकात का मौका मिल सकता है। प्यार में चोट खाये जातकों की मुलाकात भी अपने पुराने प्यार से किसी मोड़ पर हो सकती है जिससे भावनाओं का सागर उमड़ने के आसार हैं। भावनाओं की लहरें आपके लिये सुनामी न बनें इसके लिये आप एक लंबी और गहरी सांस लेकर अपने प्यार की खुशी को अपनी खुशी स्वीकार करें और उसे जीवन में आगे बढ़ने की दुआ देकर आप भी आगे बढ़ सकते हैं तब कोई नया संबंध भी आपकी तलाश में हो सकता है। आर्थिक रुप से यह सप्ताह आपको निराश न करे इसकी भी उम्मीद कर सकते हैं।