सिंह राशि
आपकी राशि के स्वामी सूर्य वर्तमान में आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। हाल ही में बुध नीच के होकर अष्टम भी में उच्च शुक्र के साथ गोचर करने लगे हैं। यह सप्ताह आपके लिये कुछ नेगेटिव तो कुछ पोजीटिव भी रह सकता है।
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे स्थान में गोचर करेंगें। शुरुआती दिन कामकाजी जीवन के लिये अच्छे कहे जा सकते हैं। लेकिन सप्ताह के मध्य में पंचम भाव में मंगल व सुख भाव में चंद्रमा के आने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। कामकाजी जीवन में चुनौतियां आ सकती हैं लेकिन बावजूद इन चुनौतियों के आप अपने टारगेट पूरे कर सकते हैं।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा पंचम भाव में रहेंगें। तो गुरु भी तीसरे स्थान में वक्री हो रहे हैं। सप्ताहांत में आपको लग सकता है जैसे किस्मत ने आपका साथ नहीं दिया। सप्ताह के अंतिम दिन आप घर पर ही बिताना पसंद कर सकते हैं। आलस्य की चादर तान कर सोये रह सकते हैं। हो सकता है इस समय अपने पार्टनर की बातों को भी आप इग्नोर करें जिससे आपके बीच दूरियां बढ़ने की संभावनाएं पनप सकती हैं।
कन्या राशि
आपकी राशि के स्वामी बुध वर्तमान में सप्तम भाव में नीच होकर उच्च शुक्र के साथ गोचर कर रहे हैं। यह पर्सनल व रोमांटिक लाइफ में आपके लिये मिले जुले परिणाम मिलने के संकेत कर रहे हैं। सप्ताह के आरंभिक दिनों में चंद्रमा आपकी राशि से धन भाव यानि दूसरे स्थान में गोचर कर रहे हैं। आर्थिक तौर पर यह समय आपके लिये लाभकारी रह सकता है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा पराक्रम स्थान में आ जायेंगें साथ ही सुख भाव में मंगल भी प्रवेश कर रहे हैं। यह समय आपको पिछले निवेश से भारी मुनाफा मिलने के योग बना रहा है। घर के बड़े बुजूर्गों के विचारों को सुनकर उनसे प्रेरणा ले सकते हैं।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा आपकी राशि से सुख भाव में गोचर करेंगें लेकिन इसी समय बृहस्पति के धन भाव में वक्री होने से आपकी बचत में कमी आ सकती है। सप्ताहांत पर छोटी मोटी यात्राओं के योग भी हैं। यात्रा के दौरान सेहत का ध्यान रखें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में